मध्य प्रदेश के सबसे चर्चित व्यापम घोटाले के एक व्हिसल ब्लोअर आशीष चतुर्वेदी ने ग्वालियर में पहले पुलिस अधिकारी पर हमला किया और जब पुलिस अधिकारी घायल हो गया तो खुद को पीड़ित बताने और मीडिया सपोर्ट पाने के लिए दीवार से टकराकर अपना सिर फोड़ लिया। हमले के दौरान एसआई आशीष शर्मा घायल हो गए। उनके सिर में चोट लगी है। उन्हें इलाज के लिए परिवार हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
आशीष चतुर्वेदी गवाही के दिन गायब हो जाता था
शहर एएसपी कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि व्यापमं कांड में आशीष चतुर्वेदी गवाह हैं। कई बार कोर्ट से उनका वारंट जारी हो चुका है। हर बार झांसी रोड थाना पुलिस ने उनको वारंट से जुड़ी जानकारी दी, लेकिन वह सुनवाई से पहले गायब हो जाते थे। कोर्ट ने इस बार पुलिस को सख्त हिदायत दी थी कि किसी भी सूरत में उन्हें कोर्ट में पेश करें।
पुलिस की टीम लेने पहुंची तो हमला कर दिया
इसी सिलसिले में झांसी रोड थाना प्रभारी मंगल सिंह पपोला के नेतृत्व में पुलिस की टीम आशीष चतुर्वेदी के घर पहुंची थी। उन्हें गिरफ्तारी वारंट की जानकारी दी, लेकिन उन्होंने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। टीम का नेतृत्व कर रहे एसआई आशीष शर्मा के सिर में गंभीर चोट लगी है। उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
व्हिसल ब्लोअर आशीष चतुर्वेदी ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने मुझे किसी गिरफ्तारी वारंट की जानकारी नहीं दी है। सीधे मेरे घर पर गिरफ्तारी वारंट लेकर पहुंची है। इसका विरोध करने पर मुझ पर ही हमला किया गया है। पुलिस लगातार मुझे धमका रही हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया है कि, शासकीय कार्य में बाधा और ऑन ड्यूटी पुलिस ऑफिसर पर हमला करने के आरोप में आशीष चतुर्वेदी के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया जा सकता है।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |