WEATHER - मध्य प्रदेश के 15 जिलों में ओलावृष्टि, आंधी और बारिश, पढ़िए Bhopal Samachar

पिछले 48 घंटे में मध्य प्रदेश के 15 जिलों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि हुई है। इसके कारण लाखों किसानों की फसल बर्बाद हो गई। मध्य प्रदेश में यह समय ऐसा है जब खेतों में ज्यादातर फसल काटने के लिए तैयार खड़ी है या फिर फसल को काटकर खलिहान में रख दिया गया है। दोनों ही स्थिति में ओलावृष्टि अथवा बारिश के कारण फसल को नुकसान होता है। 

MP WEATHER REPORT - मध्य प्रदेश के कितने जिलों में ओलावृष्टि

मौसम विभाग के अनुसार, शहडोल, अनूपपुर, सीधी, सतना, कटनी, सिंगरौली, दमोह, पन्ना, डिंडौरी, उमरिया, सागर, बालाघाट, सिवनी, जबलपुर, रीवा में बारिश और आंधी चली। 55 से अधिक शहर या कस्बों में मौसम का असर देखा गया। सागर, उमरिया समेत कई जिलों में ओले भी गिरे। वहीं, सिंगरौली में 54 किमी, रीवा में 39 किमी, जबलपुर में 34 किमी, मंडला-सागर में 30 किमी और छिंदवाड़ा में 28 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चली।

शहडोल के जैतपुर में तेज हवा के साथ ओले गिरे। आकाशीय बिजली गिरने से रमसखिया केवट (55) की मौत हो गई। वह नदी किनारे अपने खेत में सब्जियों की देखरेख करने गई थीं। मौसम खराब होने से वह झोपड़ी में आ गई। इसी दौरान बिजली गिरी। बता दें, इससे पहले शुक्रवार को सतना, मैहर, सागर, दमोह और सिंगरौली में ओले गिरे थे। कई जिलों में बारिश हुई। 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
मौसम से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में weather पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!