भारत मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी जारी की है कि, पृथ्वी के पश्चिम में स्थित समुद्र से उठे बादल तेजी से मध्य प्रदेश की तरफ बढ़ रहे हैं। आने वाला सप्ताह मध्य प्रदेश में मौसम की दृष्टि से ठीक नहीं होगा। लगभग 39 जिलों में ओलावृष्टि होगी, कई इलाकों में आंधी के साथ बारिश होगी। किसानों के लिए यह समाचार बेहद महत्वपूर्ण है।
मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि, 31 मार्च से मध्य प्रदेश के आसमान में बादल दिखाई देने लगेंगे। एक और दो अप्रैल को कुछ इलाकों में आंधी बारिश और ओलावृष्टि होगी लेकिन 3 अप्रैल को मध्य प्रदेश के पूरे आसमान में बादल दिखाई देंगे और इनके कारण लगभग 39 जिलों; मुरैना, श्योपुर, भिंड, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, आगर मालवा, राजगढ़, विदिशा, भोपाल, रायसेन, सागर, अशोकनगर, सीहोर, नरसिंहपुर, देवास, हरदा, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, पांढूर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, जबलपुर, डिंडोरी, कटनी, उमरिया, अनूपपुर, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, बड़वानी को बारिश, आंधी और ओलावृष्टि का असर देखने को मिल सकता है।
अप्रैल के दूसरे सप्ताह में भीषण गर्मी होगी
1 अप्रैल को भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम ,जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग के जिलों में कहीं कहीं बारिश की संभावनाहै। अप्रैल के दूसरे तीसरे हफ्ते में मालवा-निमाड़ यानी, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में लू चलने का अनुमान है।बता दे कि दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक या सामान्य से 4.6 डिग्री तक ज्यादा हो तो हीट वेव की स्थिति मानी जाती है।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
मौसम से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में weather पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |