ट्रंप भाई साहब कुछ भी करते रहे, भारत का शेयर बाजार तो चल पड़ा है। थोड़े बहुत अप-डाउन के साथ आगे बढ़ रहा है। एक्सिस डायरेक्ट का कहना है कि यह बिल्कुल सही समय है जब इन्वेस्टमेंट करना चाहिए। उन्होंने पांच धांसू कंपनियों के नाम बताएं है। जिन्होंने पहले भी बढ़िया रिटर्न दिया है। अगले 1 साल के लिए 25% से लेकर 50% तक रिटर्न की संभावना है। यदि सभी पांचो कंपनियों में इन्वेस्ट कर देते हैं तो इस बकेट से अगले 18 महीने में औसत 37% रिटर्न मिलने की संभावना है।
Varun beverages share price target
Varun Beverages Ltd, पिछले 1 साल की बात करें तो इन्वेस्टर्स लगभग 8% के नुकसान में है लेकिन 28 फरवरी से लगातार रिकवरी कर रहा है। पिछले एक महीने में 19% से अधिक की वृद्धि हो चुकी है। पिछले 5 साल में 1000% से अधिक रिटर्न मिल चुका है। इसलिए एक बार फिर उम्मीद जगती है। एक्सेस डायरेक्टर ने टारगेट प्राइस 710 रुपए बताई है। आज का मूल्य 545 है। यदि ₹550 पर खरीदा और ₹700 पर बेच दिया तो 27% से अधिक मुनाफा होगा। एक्सिस डायरेक्ट का कहना है कि कंपनी के फाइनेंशियल काफी मजबूत है। 18 महीना टाइम टारगेट को लेकर इन्वेस्ट करना चाहिए।
SBI share price target
State Bank of India, पिछले 365 दिनों की बात करें तो इन्वेस्टर्स को लगभग एक प्रतिशत का फायदा हुआ है। लेकिन पिछले 6 महीने का ग्राफ देखते हैं तो ध्यान में आता है कि 1 मार्च से रिकवरी शुरू हो गई है और पिछले एक महीने में 11% से अधिक रिटर्न दे दिया है। आज की रेट से कैलकुलेट करते हैं तो पिछले 5 साल में 343% रिटर्न मिला है। एक्सेस डायरेक्ट में 1025 का टारगेट दिया है। आज का रेट 778 है। यदि 780 पर खरीदा और 1010 पर बेच दिया तो 29% से अधिक रिटर्न मिलेगा। भारतीय स्टेट बैंक के शेयर से 18 महीने में 29% का रिटर्न काफी अच्छा माना जाता है।
Kalpataru Projects share price target
Kalpataru Projects International Ltd, दिनांक 9 जून 2023 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ है। पहले साल में 128 प्रतिशत रिटर्न दिया। दूसरे साल में अब तक 21% का नुकसान हो चुका है। पिछले 365 दिनों की बात करें तो लगभग 14% का नुकसान है, लेकिन 13 मार्च से रिकवरी देखने को मिल रही है और पिछले एक महीने में 14% से अधिक का मुनाफा दे दिया है। एक्सिस डायरेक्ट ने 1350 रुपए का टारगेट दिया है। एंट्री प्राइस 975 रुपए बताई है। यदि 975 रुपए पर खरीदा और 1325 रुपए पर बेच दिया तो लगभग 36% रिटर्न मिल जाएगा।
Hero Motocorp share price target
पिछले 6 महीने में 33% की गिरावट के बावजूद Hero Motocorp Ltd पिछले 5 साल में 137 प्रतिशत रिटर्न दे रहा है। 17 मार्च से रिकवरी शुरू हो गई है। हीरो की मोटरसाइकिल तेज चलती है परंतु हीरो का शेर हमेशा धीरे-धीरे चढ़ता है। फिलहाल 52-wk high 6,246.25 से लगभग 50% नीचे चल रहा है। एक्सिस डायरेक्ट का मानना है कि अगले 12 महीने में 5285 पर पहुंच जाएगा। लगभग 40% रिटर्न की उम्मीद है।
Prestige Estates share price target
Prestige Estates Projects Limited, पिछले 6 महीने में 33% डाउन हुआ फिर भी 5 साल में 543% रिटर्न दे रहा है। 18 मार्च से इसमें भी रिकवरी देखने को मिल रही है। हालांकि थोड़ा उतार-चढ़ाव चल लेकिन पिछले 30 दिनों में नो प्रॉफिट नो लॉस वाली स्थिति में आ गया है। एक्सेस डायरेक्ट को उम्मीद है कि अगले 18 महीने में 1820 तक पहुंच जाएगा। आज का रेट 1171 है। यदि 1175 पर खरीदा और 1810 पर बेच दिया तो 54% रिटर्न मिलने की संभावना है।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।
शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |