यदि आप अगले 1 साल में अपने इन्वेस्टमेंट पर औसत 51% का रिटर्न चाहते हैं तो आपको इन चार कंपनियों पर ध्यान देना चाहिए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने काफी अच्छे टारगेट दिए हैं। उनके मूल्यांकन का मूल्यांकन करना चाहिए। ब्रोकरेज फर्म ने 46% से लेकर 66% तक का फायदा मिलने की संभावना जताई है। एक कंपनी ऐसी है जो लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के हिसाब से अच्छी लग रही है। यदि समय मिलता है तो इस कंपनी का भविष्य देखने का प्रयास करना चाहिए।
PNC Infratech Share Price Target 51%
NSE: PNCINFRA पिछले 6 महीने से कंपनी का कामकाज काफी मंदा चल रहा था। शेयर के मूल्य में लगभग 25% की गिरावट दर्ज हुई है। पिछले 1 साल की बात करें तो 36% से ज्यादा की गिरावट आई है इसके बावजूद 5 साल की अवधि में 110% रिटर्न दे रही है। पिछले 1 महीने से शेयर मार्केट में कंपनी का ग्राफ ग्रीन होता जा रहा है। पिछले 5 दिनों में लगभग साढ़े सात प्रतिशत रिटर्न दिया है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने PNC Infratech Share Price Target ₹450 बताया है। फिलहाल यह 276 रुपए के आसपास चल रहा है। यदि 280 पर खरीदा 425 पर बेच दिया तो 51% से ज्यादा प्रतिशत रिटर्न मिलेगा।
HG Infra Share Price Target 66%
NSE: HGINFRA कंपनी 2003 में स्थापित हुई थी और 2018 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई। पिछले 5 साल में 500 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दे चुकी है। शेयर बाजार में हुई उथल-पुथल का असर इस पर भी दिखाई दिया। पिछले 1 साल में सिर्फ 9 प्रतिशत रिटर्न मिला है। पिछले 6 महीने में 20% का नुकसान हुआ। पिछले 1 महीने से स्थिति में सुधार हो रहा है और पिछले पांच दिनों में लगभग 11% रिटर्न मिल चुका है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने HG Infra Share Price Target 1920 बताया है। शुक्रवार को 1123 पर क्लोज हुआ था। यदि 1130 पर खरीदा और 1880 पर बेच दिया तो 66% से अधिक प्रतिशत रिटर्न मिलेगा।
KNR Constructions Share Price Target 46%
NSE: KNRCON की लिस्टिंग 22 फरवरी 2008 हुई थी। 13.77 से लेकर 227.40 रुपए तक यह कंपनी 1,551.42% रिटर्न दे चुकी है। पिछले 1 साल में 11% और 6 महीने में 25% का नुकसान होने के बावजूद 5 साल पहले इन्वेस्ट करने वालों को 105 प्रतिशत रिटर्न मिल रहा है। पिछले सप्ताह कंपनी के शेयर्स की डिमांड बढ़ने लगी है। 5 दिन में 5% की वृद्धि हुई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने KNR Constructions Share Price Target 338 दिया है। शुक्रवार को 227.40 INR पर क्लोज हुआ था। यदि 228 पर खरीदा और 335 पर बेच दिया तो 46% से अधिक रिटर्न मिलेगा।
NCC Share Price Target 51%
NSE: NCC की लिस्टिंग 17 अक्टूबर 2003 को हुई थी। मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद आईपीओ इन्वेस्टर्स को 3,885.32% रिटर्न मिल रहा है। जिसने 5 साल पहले इन्वेस्ट किया था उसे 668.85% रिटर्न मिल रहा है। यह स्थिति तब है जब पिछले 1 साल में 10% और पिछले 6 महीने में 28% का नुकसान हो चुका है लेकिन बाजार में आप डाउन चलते रहते हैं। पिछले 1 महीने में कंपनी ने 10% से ज्यादा रिटर्न दे दिया है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने NCC Share Price Target 335 दिया है। शुक्रवार को 217.20 INR पर क्लोजिंग हुई थी। यदि 218 रुपए में खरीदी करते हैं और ₹330 में बेच देता है तो 51% से ज्यादा रिटर्न मिलेगा।
ITD Cementation Share Price Target 17%
NSE: ITDCEM कंपनी की शेयर बाजार में लिस्टिंग 1 जनवरी 1999 को 18.46 पर हुई थी। आईपीओ इन्वेस्टर्स को 2,793.01% रिटर्न मिल रहा है। पिछले 5 साल में 1,183.77% रिटर्न दिया है। मार्केट में डाउनफॉल का असर कंपनी पर भी पड़ा। पिछले 6 महीने में 6.55% का नुकसान हुआ लेकिन फिर भी 1 साल पहले कंपनी के शेयर्स खरीदने वालों को 47.45% रिटर्न मिल रहा है। एचडीएफसी सिक्योरिटी ने ITD Cementation Share Price Target 633 दिया है। शुक्रवार को 534.05 INR पर क्लोजिंग हुई थी। यदि 535 में खरीदा और 630 में बेच दिया तो 17% से अधिक प्रतिशत रिटर्न मिलेगा।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।
शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |