AI glasses भारत में लांच होने वाले हैं, पढ़िए कौन सी कंपनी, कब ला रही है

Electronic gadget lovers के लिए गुड न्यूज़ है। AI glasses भारत में लांच होने वाले हैं। Meta Ray-Ban glasses की ओर से इसकी आधिकारिक जानकारी दे दी गई है। उन्होंने यह भी बताया है उनके AI glasses में कौन-कौन से फीचर्स होंगे। 

Meta Ray-Ban AI glasses

Meta की तरफ से बताया गया है उसके AI-powered smart glasses भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए गए हैं। इसका voice assistant फीचर आपको कई तरह की आजादी देता है। आप hands-free conversations के लिए सक्षम हो जाते हैं। यदि कभी कोई आपसे कोई सवाल पूछता है तो आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पावर्ड चश्मे के माध्यम से real-time answers पता कर सकते हैं। किसी को पता ही नहीं चलेगा। आपके चश्मे के लेंस आपकी आंखों के सामने एक स्क्रीन बन जाएंगे। यह बिल्कुल वैसा ही है जैसे प्राचीन काल में ऋषि मुनि ध्यान लगाकर एक दूसरे से बात कर लिया करते थे। या फिर किसी दूसरे शहर में चल रही है घटनाओं की न्यूज़ पता कर लिया करते थे। आप भी यह चश्मा पहनकर लाइव क्रिकेट देख सकते हैं। यात्रा के दौरान चश्मा पहनकर फिल्म देख सकते हैं। संगीत सुन सकते हैं। 

यदि कोई इसके बारे में नहीं जानता है तो वह पहचान भी नहीं सकता 

बताया गया है कि भारत के साथ यह चश्मा मेक्सिको और UAE में भी लॉन्च होगा। उल्लेखनीय कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पावर्ड चश्मे का official debut 2023 में हुआ था। यूरोपीय रीजंस और यूनाइटेड किंगडम में सक्सेस होने के बाद इस चश्मे को भारत में लॉन्च किया जा रहा है। बाहर से देखने पर स्टाइलिश Ray-Ban ग्लासेस लगता है। यदि कोई इसके बारे में नहीं जानता है तो वह पहचान भी नहीं सकता है कि आपका चश्मा AI-powered है। 

विनम्र अनुरोध - कृपया हमें Google News पर Follow करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए Telegram channel सब्सक्राइब करें एवं हमारे WhatsApp community ज्वॉइन करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
तकनीकी से जुड़े समाचार प्राप्त करने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!