Ather Energy IPO Apply or Not - छप्पर फटेगा या बत्ती गुल हो जाएगी, पढ़िए विशेषज्ञ ने क्या कहा

लंबे समय के बाद शेयर बाजार में कोई बड़ा आईपीओ आया है। लगभग 3000 करोड रुपए की डिमांड कर रहा है। कंपनी 12 साल पुरानी है। साउथ इंडिया में बैठकर पूरी इंडिया में धूम मचा चुकी है। मुंबई में नई यूनिट स्थापित करना चाहती है इसलिए सार्वजनिक प्रस्ताव लेकर आई है। सारी बातें बड़ी अच्छी लग रही है परंतु नंबर्स कहते हैं की नियत में कुछ गड़बड़ झाला भी है। आईए जानते हैं कि इस कंपनी की Initial public offering को स्वीकार करना चाहिए या नहीं। इस बारे में विशेषज्ञ क्या कहते हैं।

About Ather Energy Limited in Hindi

अथर एनर्जी लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन 2013 में हुई थी यह एक भारतीय कंपनी है। electric two-wheeler (E2W), electric scooters, battery packs, charging infrastructure, और software systems के design, development, एवं in-house assembly का काम करती है। कंपनी ने अपने डॉक्यूमेंट में दावा किया है कि 1 अप्रैल 2023 से लेकर 31 दिसंबर 2024 तक अर्थात वर्तमान वित्तीय वर्ष के 9 महीना में उसने 107,983 E2Ws और 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक Fiscal Year 2024 में 109,577 E2Ws का विक्रय किया। Tarun Sanjay Mehta, Swapnil Babanlal Jain, and HMCL इस कंपनी के प्रमोटर्स है। कंपनी का ऑफिस बेंगलुरु कर्नाटक में है

कंपनी की ओर से कहा गया है, 31 दिसंबर, 2024 तक, हमारे पास भारत में 265 experience centres और 233 service centres, नेपाल में पांच experience centres और चार service centres, तथा श्रीलंका में 10 experience centres और 1 service centre थे। कंपनी के सभी प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग तमिलनाडु की फैक्ट्री में की जाती है। 31 मार्च, 2024 की तारीख में अथर एनर्जी में 2,454 कर्मचारी काम कर रहे थे। 

Ather Energy Limited Financial Information 

पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में .70% की कमी आई है और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 22.58% का घाटा हुआ है। इसके जिसके 1 साल पहले कंपनी के रेवेन्यू में 335.31%% की वृद्धि हुई थी लेकिन और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 151.24% का नुकसान दर्ज किया गया था। कुल मिलाकर यदि कंपनी की बिक्री बढ़ती है तो कंपनी का नुकसान बढ़ता है। 12 साल बीत गए लेकिन कंपनी अब तक प्रॉफिट में नहीं आई है। 

Ather Energy IPO Timeline

  • IPO Open Date - Mon, Apr 28, 2025
  • IPO Close Date - Wed, Apr 30, 2025
  • Tentative Allotment - Fri, May 2, 2025
  • Initiation of Refunds - Mon, May 5, 2025
  • Credit of Shares to Demat - Mon, May 5, 2025
  • Tentative Listing Date - Tue, May 6, 2025 

Ather Energy IPO - Investment, GMP

  • Face Value - ₹1 per share
  • Issue Price Band - ₹304 to ₹321 per share
  • Lot Size - 46 Shares 
  • Minimum investment - ₹14,766 
  • Maximum investment - ₹1,91,958 
  • GMP - पहले 5.30% था अब 0% हो गया है।

Ather Energy IPO Apply or Not

यह कंपनी सन 2013 से लगातार स्ट्रगल कर रही है। आज की तारीख तक घाटे में चल रही है। इसके बावजूद कंपनी 12 साल पहले इन्वेस्ट किए गए ₹1 के बदले में 321 रुपए मांग रही है। बाजार में सामान्य तौर पर एक शेयर की Face Value ₹10 मानी जाती है। इस हिसाब से कंपनी ₹10 वाला शेयर ₹3210 में दे रही है। 

963.76 करोड़ का क्या होगा

कंपनी पब्लिक से 2,980.76 रुपए का निवेश मांगने के लिए स्टॉक मार्केट में आई है। कंपनी की ओर से बताया गया है कि पब्लिक से जो पैसा मिलेगा उसमें से:-
  • 927 करोड रुपए महाराष्ट्र में एक नई फैक्ट्री की स्थापना में खर्च किए जाएंगे। 
  • 40 करोड रुपए लोन और उधारी चुकाने में खर्च किए जाएंगे। 
  • 750 करोड़ रिसर्च एंड डेवलपमेंट में खर्च कर दिए जाएंगे। 
  • 300 करोड रुपए मार्केटिंग और विज्ञापन पर खर्च किए जाएंगे। 
यह सब कुछ मिलाकर टोटल ₹2017 करोड रुपए हुआ। बाकी के बचे हुए 963.76 करोड़ का क्या होगा। कंपनी की ओर से बताया ही नहीं गया है। 

₹10 के बदले में ₹3210 क्यों मांग रही है?

ऊपर दी गई जानकारी से ऐसा महसूस होता है जैसे किसी नई कंपनी में इन्वेस्ट करने जा रहे हैं। यह बात भी समझना जरूरी है कि, जब कंपनी लगातार घाटे में चल रही है तो ₹10 के बदले में ₹3210 क्यों मांग रही है। प्रतिस्पर्धा के आते ही जिस कंपनी की बिक्री पर ब्रेक लग गया हो, क्या उस कंपनी के आईपीओ में इन्वेस्टमेंट करना चाहिए। 

जब कंपनी घाटे में है तो पुराने इन्वेस्टर्स को फायदा क्यों

कंपनी घाटे में है लेकिन कंपनी के पुराने इन्वेस्टर्स अपना प्रॉफिट सहित 354.76 crores लेकर कंपनी से बाहर निकल जाएंगे। इन पुराने इन्वेस्टर के 1.11 crore शेयर्स पब्लिक में बांट दिए जाएंगे। बात सिर्फ इतनी सी है कि जब कंपनी लगातार घाटे में चल रही है तो उसके इन्वेस्टर्स को फायदा कैसे मिल सकता है। उनको इतना Grand Exit क्यों दिया जा रहा है। 

केवल हाई रिस्क वाले ही इन्वेस्ट करें: BBR

ब्रोकरेज फर्मों की राय बंटी हुई है। Bajaj Broking Research ने सावधानी बरतने की सलाह दी, जिसमें कंपनी के लगातार नुकसान और जमा हुए कर्ज पर जोर दिया गया। “Bajaj Broking ने कहा, Ather आक्रामक रूप से विस्तार कर रहा है, जिसमें महाराष्ट्र में एक नई सुविधा स्थापित करना शामिल है। हालांकि, यह लगातार नुकसान दर्ज कर रहा है, जो इसके negative price-to-earnings ratio में दिखता है। 31 दिसंबर 2024 तक 1,121 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज भी चिंता का विषय है।” उन्होंने आगे कहा कि केवल अच्छी जानकारी रखने वाले निवेशक, जिनमें high-risk appetite और long-term investment horizon हो, उन्हें मध्यम रूप से निवेश पर विचार करना चाहिए।

2026 के बाद छप्पर फाड़ रिटर्न मिलेगा:Ventura Securities

दूसरी ओर, Ventura Securities ने अधिक आशावादी दृष्टिकोण अपनाया। “हम potential listing gains के लिए निवेश की सलाह देते हैं,” Ventura ने कहा, जिसमें Ather की premium product positioning, व्यापक charging network (Ather Grid), और innovation-driven R&D efforts की तारीफ की। उन्होंने यह भी बताया कि subsidy cuts और low capacity utilisation जैसी चुनौतियों के बावजूद, Ather की आगामी mega factory — Ather Factory 3.0, जो FY26 के मध्य तक 1 मिलियन यूनिट की क्षमता बढ़ाएगी — एक game changer हो सकती है।

विशेषज्ञों की रेटिंग 

  • Arihant Capital Markets Ltd - Apply 
  • Ventura Securities Limited - Apply
  • Bajaj Capital Ltd - May Apply 
  • Dilip Davda - May Apply 
  • Capital MarketExternal - Neutral 
  • SMC Global External - Neutral 
  • ICICI Direct - Not Rated 
  • IDBI Capital - Not Rated 
  • Axis CapitalExternal - Not Rated 
  • Nuvama Wealth Management Limited - Not Rated 
Result - 2 Apply, 2 May Apply, 2 Neutral, 4 Not Rated, Avoid-0

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!