Best camera phone under 25000 in India - भारत में 25000 से सस्ते कैमरा फोन

स्मार्टफोन में कैमरा बहुत जरूरी हो गया। बात सिर्फ सेल्फी तक नहीं रह गई है। वीडियो शूटिंग और फोटोग्राफी में अब ऐसे बहुत सारे विकल्प सामने आ गए हैं जहां लोग अपने फोटो और वीडियो से पैसा कमा रहे हैं। कैमरे की कीमत तो पहले महीने में ही निकल जाती है। इसलिए हमने आपके लिए एक लिस्ट क्रिएट की है। आज की तारीख में भारत में ₹25000 से कम मूल्य में सबसे अच्छे कैमरा फोन कौन-कौन से हैं, पढ़िए:- 

Redmi Note 13 Pro - Price: Around ₹18,659​

  • Rear Camera: 200 MP (primary) + 8 MP (ultrawide) + 2 MP (macro)
  • Front Camera: 16 MP
दिन के समय सबसे अच्छा रिजल्ट मिलता है। 4K वीडियो रिकॉर्डिंग होती है। Samsung HP3 सेंसर + OIS (स्टेबिलाइजेशन) अपने आप में बेस्ट है। सिर्फ एक कमी है, Ultrawide and macro lenses औसत क्वालिटी का है। इसके कारण कम रोशनी में और खास तौर पर शाम के समय अच्छे फोटो वीडियो नहीं बनते। 

2. Nothing Phone (2a) - Price: Around ₹19,964​

  • Rear Camera: 50 MP (primary) + 50 MP (ultrawide)
  • Front Camera: 32 MP
low-light - शाम के समय और अंधेरे में भी काफी अच्छे फोटो और वीडियो कैप्चर कर लेता है। इंटरफेस काफी क्लीन है। अनुपयोगी मोबाइल एप स्क्रीन पर नहीं होते। इसका ट्रांसपेरेंट डिजाइन काफी यूनिक है। सिर्फ एक गड़बड़ है। जब पोर्ट्रेट फोटो या वीडियो क्रिएट करते हैं तो कभी-कभी रिजल्ट खराब कर देता है। 

3. Motorola Edge 50 Fusion - Price: Around ₹20,585​

  • Rear Camera: 50 MP (primary with OIS) + 13 MP (ultrawide/macro)
  • Front Camera: 32 MP
सेल्फी में एक्सीलेंस रिजल्ट मिलता है। फोटो वीडियो के कलर काफी Vibrant मिलते हैं। Ultrawide lens माइक्रो शूटर की तरह भी काम कर जाता है। एंड्राइड एक्सपीरियंस बिल्कुल क्लीन मिलता है। बस एक गड़बड़ है। low light अर्थात कम रोशनी में Ultrawide कैमरा लेंस ठीक प्रकार से काम नहीं कर पता है। 

4. OnePlus Nord CE 4 - Price: Around ₹22,990​

  • Rear Camera: 50 MP (primary) + 8 MP (ultrawide)
  • Front Camera: 16 MP
बैटरी लाइफ अच्छी है और काफी स्मूद परफॉर्मेंस मिलता है। इंटरफेस काफी क्लीन OxygenOS है। सिर्फ एक गड़बड़ है कि कैमरा अच्छा है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है जो इस फोन के कैमरे को किसी दूसरे फोन से अलग करता हो। 

5. iQOO Z9s Pro - Price: Around ₹22,999 

  • Rear Camera: 50 MP (primary) + 8 MP (ultrawide)
  • Front Camera: 16 MP
किसी भी फोटो में से अनवांटेड ऑब्जेक्ट्स को हटाने के लिए AI Erase feature मिलता है। यह खास बात इस फोन को दूसरों से अलग कर देती है। दिन के समय काफी अच्छा परफॉर्मेंस मिलता है। लेकिन रात के समय अथवा Low-light में अल्ट्रावायलेट लेंस ठीक प्रकार से काम नहीं करता है। 

आपकी जरूरत के हिसाब से कौन सा कैमरा सही है

  1. यदि आपको हाई रेजोल्यूशन फोटो चाहिए तो Redmi Note 13 Pro सही है। 
  2. यदि आप कम रोशनी में फोटो वीडियोग्राफी करते हैं और आपको सबसे बेस्ट सेल्फी कैमरा चाहिए तो Nothing Phone (2a) सही है। 
  3. Motorola Edge 50 Fusion सबसे क्लीन एंड्राइड एक्सपीरियंस देता है। 
  4. यदि आपको ऐसा कैमरा फोन चाहिए जिसे ऑलराउंडर कहा जा सकता है तो OnePlus Nord CE 4 सही है। 
  5. iQOO Z9s Pro अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर के कारण प्रतिस्पर्धा में है। आप क्लिक किए गए फोटो को तुरंत एडिट कर सकते हैं और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से फोटो में जो कुछ भी पसंद नहीं है उसे हटा सकते हैं। 

विनम्र अनुरोध - कृपया हमें Google News पर Follow करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए Telegram channel सब्सक्राइब करें एवं हमारे WhatsApp community ज्वॉइन करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
तकनीकी से जुड़े समाचार प्राप्त करने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!