सन 1401 में हुशंग शाह गौरी ने भोजपुरी के किनारे पार तोड़कर भोपाल के बड़े तालाब को 30 किलोमीटर दूर धकेल दिया था। 2025 में कैचमेंट एरिया में लगातार कंस्ट्रक्शन के कारण भोपाल का बड़ा तालाब अपनी बाउंड्री से 25 फीट दूर चला गया है।
भोपाल का बड़ा तालाब अपने किनारे छोड़ रहा है
पत्रकार श्री पंकज शर्मा ने एक वीडियो के साथ सब्जेक्ट को प्रमाणित करते हुए बताया है कि, भोपाल की पहचान बड़ातालाब इस भीषण गर्मी में अपने किनारे छोड़ रहा है। कभी दीवारों से सट कर बहने वाला यह तालाब 20 अप्रैल तक किनारे से 25 फीट दूर चला गया है। तालाबों के शहर कहे जाने वाले इस शहर के लिए यह सोच का विषय होना चाहिए।भोपाल की पहचान #बड़ातालाब इस भीषण गर्मी में अपने किनारे छोड़ रहा है। कभी दीवारों से सट कर बहने वाला यह तालाब 20 अप्रैल तक किनारे से 25 फीट दूर चला गया है। तालाबों के शहर कहे जाने वाले इस शहर के लिए यह सोच का विषय होना चाहिए। #bhopal#badatalab#भोपाल_की_शान pic.twitter.com/iczGREHNRR
— Pankaj Sharma (@PankajDDNews) April 20, 2025
तालाब का पानी भू-माफिया पी गया
भोपाल शहर की बर्बादी का कारण भू-माफिया है। यहां अवैध बिल्डर की लॉबी इतनी पावरफुल हो गई है कि, सरकार भी उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पाती है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि भोपाल के जमीन माफिया को कुछ रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट्स का संरक्षण प्राप्त है। रिटायर होने वाले कुछ आईएएस आईपीएस अधिकारियों ने डॉक्यूमेंट में गड़बड़ी करके कल आपके कैचमेंट इलाके में कंस्ट्रक्शन कर लिया है। एक बड़े अस्पताल के खिलाफ तो हमेशा आवाज उठाती रही है। अब जबकि भोपाल के तालाब को उसका पानी ही नहीं मिलेगा तो स्वाभाविक है कि उसकी सीमाएं सिमट जाएगी।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |