मंडल रेल प्रबंधक श्री देवाशीष त्रिपाठी के मार्गदर्शन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन संख्या 12197/12198 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर एक्सप्रेस में दो स्लीपर श्रेणी के कोच स्थायी रूप से जोड़े जा रहे हैं।
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि ग्रीष्मकालीन भीड़ और बढ़ती हुई यात्रियों की संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। यह व्यवस्था दिनांक 10 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगी। इस परिवर्तन के बाद अब इस ट्रेन में 14 सामान्य श्रेणी, 2 स्लीपर श्रेणी, 2 कुर्सीयान, 1 वातानुकूलित कुर्सीयान सहित कुल 21 कोच होंगे।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले ग्वालियर भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस को सप्ताह में सातों दिन के लिए रेगुलर कर दिया गया था। पहले यह ट्रेन सप्ताह में केवल चार दिन चलती थी। अब इस ट्रेन को लेकर यात्रियों की केवल एक डिमांड शेष रह गई है। यात्री चाहते हैं कि यह ग्वालियर से ओवरनाइट एक्सप्रेस की तरह संचालित की जाए। अर्थात ग्वालियर से रात के समय चले और भोपाल में सुबह के समय पहुंच जाए। यदि ऐसा होता है तो स्लीपर श्रेणी के 10 कोच और AC-3 के पांच कोच भी कम पड़ जाएंगे।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |