BHOPAL NEWS - कलेक्टर ने बैरागढ़ और कोलार के एसडीएम बदले, ऑर्डर 3 दिन बाद पब्लिक किया

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कोलार एवं बैरागढ़ (संत हिरदाराम नगर) के एसडीएम बदल दिए हैं। यह आर्डर दिनांक 25 अप्रैल 2025 को सिग्नेचर किया गया परंतु आज 28 अप्रैल 2025 को पब्लिक किया गया है। 3 दिन तक यह आदेश किसके पास रहा और क्यों पब्लिक नहीं किया गया इस सवाल के जवाब में बहुत सारी जानकारी छुपी है। 

राय साहब और जैन साहब के बीच तहसीलों की अदला-बदली

कार्यालय कलेक्टर जिला भोपाल से जारी किए गए आदेश क्रमांक 416 दिनांक 25 अप्रैल 2025 के अनुसार राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री आदित्य जैन को अनुविभागीय अधिकारी एवं दंडाधिकारी संत हिरदाराम नगर बैरागढ़ से अनुविभागीय अधिकारी एवं दंडाधिकारी कोलार नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार श्री रविशंकर राय अनुविभागीय अधिकारी एवं दंडाधिकारी कोलार को अनुविभागीय अधिकारी एवं दंडाधिकारी संत हिरदाराम नगर बैरागढ़ पदस्थ किया गया है। अर्थात दोनों अधिकारियों के बीच में उनके अधिकार क्षेत्र की अदला बदली कर दी गई है। 

रवि शंकर राय के ट्रांसफर से कोलार में प्रसन्नता 

कलेक्टर द्वारा राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री रविशंकर राय को कोलार एसडीएम के पद से ट्रांसफर किए जाने पर कोलार में प्रसन्नता की स्थिति देखी जा रही है। श्री रामानंद पाटीदार ने अपनी प्रतिक्रिया में लिखा है कि, पूरी कोलार तहसील में नीचे से लेकर ऊपर तक पैसा पैसा सिर्फ पैसा। एक-एक जमीन के बटाने और सीमांकन को एक साल हो गया आवेदन करे। अब फरवरी में सीमांकन का आदेश हुआ पर RI अब भी टाल मटोल कर रहे है। कारण किसान की 5 एकड़ नापने के लिए 80000 हजार चाहिए। CM HELP LINE भी फैल हो गई इतना भ्रष्टाचार। 

अब बैरागढ़ का क्या होगा, जबकि जैन साहब नया रिकॉर्ड बनाएंगे?

इसी प्रकार Dr Syed Khalid Qais ने भोपाल कलेक्टर के पेज पर अपनी प्रतिक्रिया में लिखा है कि, कोलार तहसील भ्रष्टाचार का अड्डा बनी हुई थी राय को बैरागढ़ भेज कर सफाई का प्रयास किया गया है। जबकि जैन साहब को कोलार भेजकर भ्रष्टाचार को रोकने की असफल कोशिश। अब बैरागढ़ भ्रष्टाचार का अड्डा बनेगा और कोलार तहसील में भ्रष्टाचार की नवीन इबारत लिखी जाएगी।

कार्यालय कलेक्टर जिला भोपाल से जारी आदेश क्रमांक 416 


विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!