मध्य प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री श्री विश्वास सारंग पर गंभीर आरोप लगा है। 2 हेक्टेयर तक खेत के मालिक किसान एवं तेंदूपत्ता संग्राहक को संबल योजना का लाभ दिए जाने हेतु मध्य प्रदेश राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ द्वारा प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है परंतु सहकारिता मंत्रालय की ओर से अब तक स्वीकृत नहीं दी गई है। दबी जुबान में कहा जा रहा है कि मंत्री जी ने योजना को HOLD करवा दिया है इसलिए अधिकारी फाइल आगे नहीं बढ़ा रहे हैं।
योजना की फाइल कमिश्नर के ऑफिस में है
लघु वनोपज संघ के संचालक मंडल ने दो हेक्टेयर तक कृषि भूमि वाले तेंदूपत्ता संग्राहक किसानों भी संबल योजना का लाभ देने का निर्णय लिया था। संघ के बजट से सामान्य मृत्यु पर दो लाख रुपए एवं दुर्घटना में मृत्यु पर चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने का प्रस्ताव है। इस पर अभी तक आयुक्त सहकारिता ने स्वीकृति प्रदान नहीं की है।
दो हेक्टेयर तक कृषि भूमि वाले तेंदूपत्ता संग्राहकों को संबल योजना की तरह लाभ देने की प्रस्ताव के संबंध में मध्य प्रदेश राज्य लघुवनोपज संघ के प्रबंध संचालक विभाष ठाकुर ने बताया कि प्रस्ताव शासन को भेजा है। अभी सहकारिता विभाग से मंजूरी नहीं मिली है। हमने सहकारिता आयुक्त को पुन: इस संबंध में पत्र लिखकर अनुमति मांगी है।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |