भोपाल के जहांगीराबाद में गुरुवार और शुक्रवार को बैंक कॉलोनी में दो महिला डांसरों ने दो टू व्हीलर चोरी कर ली। दोनों ही वारदातें सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। शनिवार को इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने दोनों लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया परंतु बाद में जमानत पर छोड़ दिया। दोनों लड़कियां अभी भी भोपाल में है और हो सकता है आज रात आपका टू व्हीलर चोरी हो जाए।
सीसीटीवी कैमरे में दोनों लड़कियां रिकॉर्ड हो गई
एसआई कमलेश सिंह ने बताया कि असगर खान बैंक कॉलोनी में रहते हैं। वह पेंटिंग का काम करता हैं। शुक्रवार की शाम उनके घर के बाहर खड़ी मोपेड चोरी चली गई थी। आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता लगा कि मोपेड को दो युवतियों ने चोरी किया है। इससे पहले गुरुवार को भी इलाके से एक वाहन चोरी हुआ था। इस वारदात को भी इन्ही युवतियों ने अंजाम दिया था। इस मामले में भी सीसीटीवी फुटेज मिले थे। हालांकि इस मामले में फरियादी ने शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया है।
दोनों लड़कियां शादी-पार्टियों में डांस करती हैं
शनिवार को असगर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने केस की जांच शुरू की। तब युवतियों की पहचान की गई। एक लड़की का नाम इरम खान निवासी छोटा चंबल ऐशबाग और दूसरी लड़की का नाम सादिया खान निवासी प्रताप वार्ड गांधी नगर है। दोनों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह शादी और पार्टियों में डांस करने का काम करती हैं। नशा करने की आदी हैं। गलती हो गई।
जहां पेट्रोल खत्म हो जाए, वहीं छोड़ देती थीं
नशे की हालत में वाहनों को चुराती थीं, जहां पेट्रोल खत्म हो जाए, वहीं छोड़ देती थीं। जहांगीराबाद से गुरुवार की रात जिस मोपेड को चोरी किया था, उसका पेट्रोल कुछ ही दूरी पर खत्म हो गया था। लिहाजा उसे वहीं छोड़ दिया था। शुक्रवार को चोरी किया वाहन पुलिस ने आरोपी युवतियों के कब्जे से बरामद कर लिया है।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |