मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार क्षेत्र में 21 साल की लड़की रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गई। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वह एयर इंडिया में एयर होस्टेस थी। घर वालों को उसने बताया था कि वह शुक्रवार को भोपाल आ रही है परंतु वह गुरुवार को ही आ गई थी। और अपने दोस्तों के साथ घूमने निकल गई थी।
लड़की ने कॉल करके दोस्तों को घूमने के लिए बुलाया था
लड़की का नाम हर्षिता शर्मा, उम्र 21 वर्ष बताई गई है। हर्षिता शर्मा को अस्पताल में भर्ती करने वाले उसके दोस्त जयकुमार ने पुलिस को बताया कि, वह और सुजल एमबीए के छात्र हैं। हर्षिता शर्मा ने कॉल करके बुलाया था। रात के समय कोलार क्षेत्र में घूम रहे थे। होली क्रॉस स्कूल के पास पल के ऊपर कार के सामने अचानक एक गाय आ गई। उसे बचाने की कोशिश में गाड़ी नहर में गिर गई। दोनों दोस्तों ने घायल हर्षिता को बाहर निकाला और नजदीक के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया। दोनों दोस्तों ने ही बाकी सभी लोगों को इस एक्सीडेंट के बारे में सूचना दी।
इधर परिवार वालों का कहना है कि उन्हें शुक्रवार की सुबह हादसे की जानकारी तब मिली, जब हर्षिता की दोस्त शिवानी का कॉल आया कि वह अस्पताल में भर्ती है। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बताया कि हर्षिता ब्रेन डेड हो चुकी है। शुक्रवार सुबह उसे मृत घोषित कर दिया गया। एयर होस्टेस हर्षिता के पिता प्रदीप शर्मा ने बताया कि वह अक्सर शहर से बाहर रहती थी। बुधवार रात उसने भाई को वॉट्सऐप पर बताया था कि शुक्रवार को भोपाल आ रही है। हमें नहीं पता था कि वह गुरुवार को ही भोपाल पहुंच गई थी। वह मिनाल रेसीडेंसी के पास होटल में रुकी थी।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |