मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बिहार के एक लड़के को गिरफ्तार किया गया है। इसका नाम सोनू यादव बताया गया है। हालांकि नाम के सत्यापन के लिए उसके पास कोई डॉक्यूमेंट नहीं है। उसने बताया कि वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने आया था। पुलिस ने एक भर्ती परीक्षा में राजस्थान के उम्मीदवार के स्थान पर परीक्षा देते हुए, उसे गिरफ्तार किया है।
बबलेश मीणा दौसा राजस्थान ने फर्जी परीक्षार्थी भेजा था
भोपाल के बंगरसिया स्थित सेंट्रल स्कूल में रविवार को सीबीएसई की ओर से एलडीसी पद पर भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। जहां एक पेपर सॉल्वर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है। आरोपी दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आया था। फिंगरप्रिंट मिसमैच होने के बाद चेकिंग स्टाफ की नजर में आया। तत्काल उसे पुलिस के हवाले किया गया। सोमवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। टीआई मनीष राज सिंह भदौरिया ने बताया कि आरोपी सोनू यादव पटना बिहार का रहने वाला है। वह बबलेश मीणा निवासी दौसा राजस्थान के स्थान पर सीबीएसई की एलडीसी परीक्षा देने आया था। सेंट्रल स्कूल बंगरसिया में आयोजित इस परीक्षा में प्रवेश से पहले उसकी तस्दीक की गई। बायोमैट्रिक्स में फिंगर लगाने का कहा तो आरोपी बहानेबाजी करने लगा।
जब उसने पंच किया तो फिंगरप्रिंट मिसमैच हो गए। पूछताछ करने पर उसने स्टाफ को गुमराह करने का प्रयास किया। अधिक पूछताछ करने पर भागने का प्रयास किया। हालांकि उसे पकड़कर ड्यूटी में तैनात पुलिस स्टाफ के हवाले किया गया। जिसके बाद थाने लाकर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई।
आरोपी सोनू यादव की तलाशी में उसके पास से उसकी पहचान का कोई दस्तावेज नहीं मिला। तमाम प्रयासों के बाद भी उसने अपनी असल पहचान तक नहीं बताई। बाद में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने उससे पूछताछ की। तब उसने अपना नाम सोनू यादव बताया। वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। हालांकि दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के एवज में उसे कितना पैसा मिला, इस बात की जानकारी उसने नहीं दी है।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |