BHOPAL NEWS - मंत्री सिलावट ने प्रद्युम्न सिंह और प्रहलाद पटेल को पीछे छोड़ा

मध्य प्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट आज भोपाल की बाणगंगा नदी की सफाई के लिए नाव लेकर उतर गए। नदी साफ हुई या नहीं, यह तो भोपाल कलेक्टर ने नहीं बताया लेकिन प्रेस को जो फोटो भेजे गए हैं वह अपने आप में बड़े आकर्षक हैं। पहले फोटो में तुलसीराम ने प्रद्युम्न सिंह तोमर को और दूसरे फोटो में सिलावट में प्रहलाद पटेल को पीछे छोड़ दिया। 

हैडलाइंस के लिए हाई प्रोफाइल ड्रामा

उल्लेख करना जरूरी है कि मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री पद पर विराजमान यह दोनों नेता (श्री प्रहलाद पटेल और श्री प्रद्युमन सिंह तोमर) ऐसे हैं जो साफ-सफाई के लिए खुद ही नदी-नालों में उतर जाते हैं। फिर उसके फोटो जारी किए जाते हैं और भरपूर प्रचार प्रसार किया जाता है। जल गंगा संवर्धन अभियान के दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर और पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल अब तक किसी नदी-नाले में नहीं उतरे हैं। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने पहली बार इस प्रकार का इवेंट किया है। 

प्रयास नहीं परिणाम बताइए

आदर्श व्यवस्था के अनुसार मंत्री से लेकर सांसद-विधायक तक माननीय जनप्रतिनिधियों का काम इतना होता है कि वह अपने सामने शुरू से अंत तक, लक्ष्य पूरा होने तक कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहें और कार्यक्रम से पहले एवं कार्यक्रम के बाद का फोटो जारी करें। जल गंगा संवर्धन अभियान जैसे कार्यक्रमों के लिए परिणाम जरूरी होते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी मन की बात कार्यक्रम में 13 मिनट तक इस अभियान का महत्व बताया था। उनका तात्पर्य भी यही था कि, समय का लाभ उठाकर जल संवर्धन का काम कर लिया जाए क्योंकि सिर्फ उन्हें पता है कि, धरती के भीतर नामी तेजी से कम होती जा रही है। यदि अभी से रिचार्ज नहीं किया तो बारिश होने के बाद भी सूखा पड़ेगा। 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!