मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर 2 अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई की गई। इन कॉलोनीयों को नियम विरुद्ध डेवलप किया जा रहा था। जिला प्रशासन की ओर से यह नहीं बताया गया है कि, अवैध कॉलोनी बनाने वाले कॉलोनाइजर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है या नहीं।
रामेश्वर शर्मा की हुजूर विधानसभा में कार्रवाई
हुजूर एसडीएम विनोद सोनकिया ने बताया कि अवैध कॉलोनी में किए गए निर्माण मामले की पहले जांच की गई। इसके बाद गुरुवार को पुलिस के साथ कार्रवाई की गई। रसूलिया गोसाई और सिकंदराबाद की 2 अवैध कॉलोनी में बने स्ट्रक्चर को जेसीबी की मदद से तोड़ दिया गया है। उल्लेखनीय है कि यह क्षेत्र हुजूर विधानसभा में आता है और श्री रामेश्वर शर्मा यहां से विधायक हैं।
भोपाल में 40 से ज्यादा अवैध प्रोजेक्ट
जिला प्रशासन के सूत्रों का कहना है कि भोपाल में बिल्डर्स के 40 से ज्यादा अवैध प्रोजेक्ट चल रहे हैं। सब की प्राथमिक जांच की जा चुकी है और सभी अवैध पाए गए हैं। लेकिन पॉलीटिकल प्रेशर और ब्यूरोक्रेट्स का पैसा लगा होने के कारण सबके खिलाफ समान रूप से कार्रवाई नहीं की जा रही है।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |