मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को फंदा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के निरीक्षण के दौरान भोपाल जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती इला तिवारी ने जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत किये जा रहे कार्याे के साथ निर्माणाधीन पंचायत भवन, प्रधानमंत्री आवास अधोसंरचना के शेड निर्माण कार्यो का जायजा लिया। इस दौरान ग्राम पंचायत, ईटखेडी छाप में कोलांस नदी के निरीक्षण कर नदी पर घाट निर्माण, गेवियन संरचना के निर्माण के साथ-साथ साफ-सफाई व वृक्षारोपण के माध्यम से नदी के सौंदर्यीकरण किये जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धितों को निर्देशित किया।
ग्राम पंचायत कलखेडा, ईटखेडी छाप का निरीक्षण
सबसे पहले ग्राम पंचायत कलखेडा पहुंच कर सीईओ ने नव निर्मित पंचायत भवन के कार्य का निरीक्षण किया गांव में प्रगतिरत आवासों का काम मौके पर देख कर उन्हें समय-सीमा में पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया। तत्पश्चात ग्राम पंचायत, ईटखेडी छाप पहुंंच कर गांव में चल रहे प्रगतिरत विभिन्न निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। गांव में चल रहे वृक्षारोपण कार्य, गेवियन संरचना, शेड निर्माण, श्मशान घाट आदि के कार्यो को लेकर सम्बन्धितों स्पष्ट रूप से कार्यो को गुणवत्तापूर्ण एवं समय-सीमा में संपादित करने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान एसीईओ शंकर पांसे, सहायक यंत्री, उपयंत्री सहित सचिव एवं रोजगार सहायक उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत भानपुर केकडिया सचिव अनार सिंह निलंबित
विगत 24 मार्च 2025 को सीईओ श्रीमती तिवारी द्वारा ग्राम पंचायत भानपुर केकडिया के निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनांतर्गत किये जा रहे आंगनबाडी भवन निर्माण, खेल मैदान, प्रायमरी व मीडिल स्कूल के लिए कांक्रीट निर्माण के कार्य में लापरवाही बरतने एवं समय-सीमा में उक्त कार्यो को पूर्ण नही करने पर पंचायत सचिव श्री अनार सिंह को निलंबित कर दिया है।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |