BHOPAL SAMACHAR - पुराने विमानों को रिसाइकल किया जाएगा, 1000 लोगों के लिए नौकरी व रोजगार

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से जर्मनी के InAvia Aviation के मैनेजिंग पार्टनर श्री माइकल हॉवेल ने मंत्रालय में सौजन्य भेंट की। उन्होंने मध्य प्रदेश में aviation sector में अत्याधुनिक MRO (Maintenance, Repair, and Operations) सुविधा शुरू करने संबंधी प्रस्ताव पर चर्चा की। बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट पर भोपाल में लगभग 1000 लोगों को नौकरी एवं रोजगार मिलेगा।

जर्मनी की कंपनी 2000 करोड रुपए इनवेस्ट करेगी

InAvia Aviation समूह, service-free aircraft को recycle करके उन्हें इच्छुक airlines को प्रदान करने के क्षेत्र में गतिविधियाँ संचालित करने के लिए मध्य प्रदेश में प्रारंभिक रूप से 500 करोड़ रुपये के investment का इच्छुक है। चरणबद्ध रूप से 2000 करोड़ रुपये तक का investment किया जाएगा। MRO के अंतर्गत component manufacturing, CND checks, और engine repair भी शामिल होंगे।

About InAvia Aviation and MRO

InAvia Aviation एक जर्मनी-आधारित कंपनी है, जो aviation sector में कार्यरत है। कंपनी का मुख्य फोकस एयरलाइंस, हवाई अड्डों, और संबंधित संस्थाओं को रणनीतिक और संचालन समाधान प्रदान करना है। MRO के बारे में बताने से पहले यह बताना जरूरी है कि जिस प्रकार टू व्हीलर और फोर व्हीलर की एक निर्धारित आयु सीमा होती है। 15 साल से पुराने वाहनों को सड़क पर चलने के योग्य नहीं माना जाता है। इस प्रकार हवाई जहाज भी रिटायर होते हैं। हवाई यातायात में RTO नहीं होता इसलिए खटारा हवाई जहाज चलाने की अनुमति नहीं मिलती। भोपाल में ऐसे रिटायर हो चुके खटारा हवाई जहाज को फिर से नया बना दिया जाएगा। इस प्रकार के हवाई जहाज सामान्य तौर पर डाक एवं माल लाने ले जाने के लिए उपयोग किए जाते हैं। 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!