मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रियल एस्टेट माफिया का सिक्का चलता है। भोपाल के तालाब पर चारों तरफ अतिक्रमण करने के बाद अब केरवा डैम की जमीन पर फार्म हाउस बनाए जा रहे हैं। आज एक बड़े पावरफुल रियल स्टेट माफिया द्वारा किए गए अतिक्रमण को तोड़ा गया। माफिया की हिम्मत देखिए, उसने केरवा डैम क्षेत्र के अंदर सड़क तक बना दी थी।
भोपाल के केरवा डैम में फार्म हाउस काटे जा रहे थे
मामला हाई प्रोफाइल है। NGT में हुई एक शिकायत के आधार पर हुजूर एसडीएम विनोद सोनकिया के नेतृत्व में पुलिस बल और अतिक्रमण हटाने वाली टीम को भेजा गया। महुआखेड़ा में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई। अभी यहां पर फाउंडेशन का काम चल रहा था। वैध कोपरा और मिट्टी भराव किया जा रहा था। ताकि, बाद में फॉर्म हाउस प्लाटिंग की जा सके। हालांकि कार्रवाई का विरोध करने के लिए वहां पर कोई नहीं था लेकिन फिर भी भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद था।
सूत्रों का कहना है कि यह हाई प्रोफाइल लोगों के बीच में हुई लड़ाई का नतीजा है। भोपाल में ऐसे कई बिल्डर हैं, जिनके कारोबार में ब्यूरोक्रेट्स और नेताओं का पैसा लगा हुआ है। कहा जाता है कि जब इन हाई प्रोफाइल अफसर और कारोबारी के बीच में कोई तनाव की स्थिति बन जाती है तो इस प्रकार बुलडोजर की कार्रवाई करके उसे सेटलमेंट की टेबल पर लाया जाता है। इस मामले में क्या है यह तो बिल्डर ही जाने लेकिन इतना पक्का है की बात कुछ और है, क्योंकि एसडीएम ने करवाई तो की परंतु कब्जा करने वाले का नाम नहीं बताया।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |