अफगानिस्तान से औरंगजेब की सेवा करने आए दोस्त मोहम्मद खान के वंशज, भोपाल के नवाब और बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान एक बार फिर भारत छोड़ने के मूड में है। मुंबई में हुए हमले के बाद उन्होंने कतर में एक नई प्रॉपर्टी खरीद ली है। जिसे उन्होंने अपना सेफ हाउस बताया है। यहां लिखना जरूरी है कि इनके दादा नवाब हमीदुल्लाह खान, स्वतंत्रता के समय भारत छोड़कर पाकिस्तान चले गए थे। वह भोपाल को पाकिस्तान का हिस्सा बनना चाहते थे। पाकिस्तान में आज भी भोपाल हाउस मौजूद है।
सैफ ने कतर में सेफ हाउस खरीदा
भारत में सैफ अली खान की काफी प्रॉपर्टी है। भोपाल में सैकड़ो करोड़ की प्रॉपर्टी विवाद में फंसी हुई है। इसके अलावा उनके पास हरियाणा में पटौदी पैलेस है, इब्राहिम कोटी कहते हैं। लंदन और स्वीटजरलैंड में भी प्रॉपर्टी है। मुंबई वाला घर तो सबको पता ही है, लेकिन अब उन्होंने नया घर खरीद लिया है। सैफ ने सेंट रेजिस मार्सा अरबिया आइलैंड, कतर में घर खरीदा है। सैफ ने एक प्रेस इवेंट में खुद इस बारे में बताया है। उन्होंने कतर की खूबसूरती और सेफ्टी की तारीफ भी की है।
करीना कपूर खान कतर वाले घर में नहीं जाएंगी?
अपने नए घर के बारे में बताते हुए सैफ अली खान ने कहा, 'मैं कुछ काम करने वहां गया था और किसी चीज की शूटिंग कर रहा था और मैं फिर इस प्रॉपर्टी में रहा और देखा कि वां प्राइवेसी और लग्जरी है। इतना ही नहीं फूड भी मेरे टेस्ट के अकॉर्डिंग बनाया गया है। उन्होंने कहा कि यह उनके परिवार के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। उन्होंने इस नए घर की तारीफ करते हुए कहा कि, कई चीजें हैं जिनके बारे में मैं सोचता हूं। एक तो यह ज्यादा दूर नहीं है और आसानी से जा सकते हैं और सबसे अच्छी चीज है कि यह सुरक्षित है और यहां काफी अच्छा लगता है। मैं अपने परिवार को यहां लेकर आने के लिए काफी एक्साइटेड हूं स्पेशयली मेरे दोनों बच्चे तैमूर और जेह।' इस लाइन के कारण सवाल उठता है कि क्या उनकी बीवी करीना कपूर खान उनके साथ कतर वाले घर में नहीं जाएंगी?
सैफ अली खान - जहां से पूर्वज आए थे वहीं वापसी
भोपाल रियासत के संस्थापक और सैफ अली खान के पूर्वज दोस्त मोहम्मद खान 1703 में मुगल शासक औरंगजेब के लिए काम करने आए थे। दोस्त मोहम्मद खान का अपना एक गिरोह था और वह राजाओं एवं धनवान लोगों के लिए उनके शत्रुओं की हत्या करने का काम करते थे। औरंगजेब ने उन्हें अपनी सेना में शामिल कर लिया था लेकिन सुपारी लेकर काम करने वाले उस जमाने में भी वफादार नहीं होते थे। उन्हें मुगल शासन से बाहर निकाल दिया गया। बाद में भटकते हुए भोपाल के नजदीक आए। भोपाल की रानी कमलापति ने उन्हें अपने शत्रु की हत्या करने के लिए बीड़ा (कॉन्ट्रैक्ट) दिया था। दोस्त मोहम्मद खान ने पहले रानी कमलापति के शत्रु की हत्या की फिर रानी कमलापति के बेटे की हत्या की। अपने सम्मान के लिए रानी कमलापति ने तालाब में कूदकर "जोहर" किया। भोपाल पर कब्जा करने के बाद दोस्त मोहम्मद खान ने भोपाल को रियासत और खुद को नवाब घोषित कर दिया। दोस्त मोहम्मद खान अफगानिस्तान के तिराहा क्षेत्र से भारत आए थे। सैफ अली खान उसी दिशा में वापस जा रहे हैं।
भोपाल के नवाब परिवार का पटौदी खानदान से रिश्ता
दोस्त मोहम्मद खान द्वारा भोपाल रियासत की स्थापना के बाद नवाब हमीदुल्लाह खान भोपाल के शासक बने। उनके बाद उनकी बेटी साजिदा सुल्तान ने भोपाल पर शासन किया। साजिदा सुल्तान ने हरियाणा स्थित पटौदी के नवाब इफ्तिखार अली खान से निकाह किया था। भारतीय क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी उनकी संतान थे और सैफ अली खान, मंसूर अली खान पटौदी के बेटे हैं। क्योंकि साजिदा सुल्तान भोपाल की बेगम थी। इसलिए सैफ अली खान को भोपाल का नवाब और दोस्त मोहम्मद खान का वंशज कहा जाता है।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |