BHOPAL के पानी में गैस कांड के संक्रमण की जांच के लिए नमूने एकत्र

भोपाल गैस त्रासदी (Bhopal Gas Tragedy) से प्रभावित क्षेत्रों में प्रदाय किए जा रहे पेयजल (Drinking Water) की गुणवत्ता की जांच के लिए निरीक्षण दल द्वारा व्यापक निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) द्वारा रिट याचिका क्रमांक 657/1995 - रिसर्च फाउंडेशन फॉर साइंस (Research Foundation for Science) बनाम भारत संघ के मामले में दिए गए निर्देशों तथा मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (Madhya Pradesh State Legal Services Authority) और प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा जारी आदेशों के पालन में किया गया।

टीम में कौन-कौन शामिल था

निरीक्षण टीम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (District Legal Services Authority) के न्यायाधीश-सचिव श्री सुनीत अग्रवाल, गैस राहत एवं पुनर्वास विभाग (Gas Relief and Rehabilitation Department) के सहायक निदेशक श्री राकेश बजाज, नगर निगम भोपाल (Bhopal Municipal Corporation) के अधीक्षण यंत्री श्री गर्ग, कार्यपालन यंत्री श्री खान, मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Madhya Pradesh Pollution Control Board), पीएचई विभाग (PHE Department) के अधिकारी, और याचिकाकर्ता की ओर से नामित सुश्री रचना ढींगरा शामिल थीं।

टीम ने निशातपुरा, शिव शक्ति नगर, प्रेम नगर, ब्रिज विहार कॉलोनी, न्यू आरिफ नगर, गरीब कॉलोनी, कैची छोला सहित विभिन्न प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पानी की स्वच्छता (Water Purity) और गुणवत्ता (Water Quality) का निरीक्षण किया तथा नमूने परीक्षण के लिए एकत्र किए।

न्यायाधीश श्री सुनीत अग्रवाल ने बताया कि जिन क्षेत्रों में नगर निगम (Municipal Corporation) द्वारा पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है और ट्यूबवेल (Tubewell) आधारित जल स्रोतों से पानी प्राप्त हो रहा है, वहां के जल नमूनों की जांच मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (MPPCB) द्वारा करवाई जाएगी। यह जांच विशेष रूप से हेवी मेटल्स (Heavy Metals) जैसे मरकरी (Mercury), आर्सेनिक (Arsenic), और पेस्टिसाइड्स (Pesticides) की उपस्थिति का पता लगाने के लिए होगी, ताकि प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षित पेयजल (Safe Drinking Water) सुनिश्चित किया जा सके।

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!