Microsoft कंपनी अपनी 50वीं वर्षगांठ मना रही है। इस अवसर पर माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने वह Original Source Code पब्लिक कर दिया है, जिसके कारण माइक्रोसॉफ्ट कंपनी अस्तित्व में आई और किराए के कंप्यूटर पर होने वाली कोडिंग 232 लाख करोड़ रुपए की कंपनी बन गई।
2 बेरोजगार इंजीनियर के झूठे वादे से शुरू हुई Microsoft की कहानी
बिल गेट्स ने अपने ब्लॉग Gates Notes में लिखा कि, वह अब तक का सबसे शानदार कोड दुनिया भर के सभी लोगों के लिए Free to Download उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट की कहानी सुनाते हुए लिखा कि, जनवरी 1975 में प्रकाशित हुई एक पॉपुलर इलेक्ट्रॉनिक मैगजीन की कॉपी से माइक्रोसॉफ्ट का सफर शुरू हुआ। इस मैगजीन के कवर पेज पर Altair 8800 नाम का एक पर्सनल कंप्यूटर था, जिसे MITs कंपनी ने बनाया था। MITs उस समय एक छोटी कंपनी थी। एलेन पॉल और 19 साल के बिल गेट्स ने उसे कंप्यूटर के निर्माता से संपर्क किया और बताया कि उनके पास BASIC Programming Language का एक एडिशन है जो Altair 8800 नाम के पर्सनल कंप्यूटर को चलाने के लिए अनिवार्य है।
बिल गेट्स ने राज की बात सार्वजनिक करते हुए बताया कि उस समय उनके पास कोई सॉफ्टवेयर नहीं था, लेकिन उन्हें काम मिल चुका था। बिल गेट्स और उनके दोस्तों ने दो महीने तक दिन-रात लगातार काम करके वह सॉफ्टवेयर बना लिया जो दुनिया भर के लिए Tech History बन गया। बिल गेट्स ने बताया कि Altair BASIC सॉफ्टवेयर उनके स्टार्टअप का पहला प्रोडक्ट था। इस सॉफ्टवेयर को उन्होंने Micro-Soft नाम दिया था। बाद में Micro-Soft के बीच में से Hyphen हटा दिया क्या और इस प्रकार MicroSoft एक छोटे से प्रोजेक्ट से दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी बन गई।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।
शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |