BNSS - 204, यदि किसी ने कई शहरों में कई अपराध किए, तो क्या सबकी सुनवाई एक कोर्ट में नहीं हो सकती है, जानिए

कुछ शातिर अपराधी (Vicious criminal) ऐसे होते हैं जो अल-अलग से क्षेत्रों में अलग-अलग प्रकार के Crime करते हैं। अलग-अलग थानों में मामले (Terms of)दर्ज होते हैं। ऐसे शातिर अपराधी को यदि एक court से सजा हो जाए तब भी दूसरे न्यायालय में पेशी पर जाते समय उसे जेल की कैद से मुक्ति मिलती है और फरार होने का मौका भी। Government का पैसा और समय भी नष्ट होता है। क्या ऐसा कोई प्रावधान है कि सारे मामलों की सुनवाई एक ही court में हो।

Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita, 2023 की धारा 204 की परिभाषा

एक साथ विचारणीय अपराधों के लिए विचारण का स्थान (Place of trial for offences triable together) - किसी व्यक्ति पर तीन वर्षों (Three years) के अंतर्गत बहुत से Crime को लेकर FIR दर्ज हो जाती है या कुछ लोग मिलकर Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita, 2023, की धारा-28 के अंतर्गत किसी Crime को साथ मे मिलकर अंजाम दे देते हैं, तब ऐसे मामलों की सुनवाई वह  court करेगा जिसकी स्थानीय अधिकारिता (Local empowerment) में पहले मामला दर्ज होगा एवं अन्य स्थानीयता (Locality) के मामले भी वही court सुनेगा।

Example :-

1. अगर कोई व्यक्ति पर सामान्य चोट, गंभीर चोट,(General injury, serious injury,) गाली-गलौज आदि पर कोई मामला दर्ज होता है यहाँ पर अपराध संज्ञेय एवं असंज्ञेय दोनों प्रकार के हैं तब एक ही न्यायालय इन अपराधों की सुनवाई करेगा। 
2. अगर एक व्यक्ति ने अलग अलग स्थानों पर चोरी की है। तीन वर्षों में उस पर अलग अलग धाराओं पर अलग-अलग स्थानीय न्यायालय में परिवाद दायर हैं, तब कोई भी एक न्यायालय उन सभी मामलों को सुनेगा कर सकता है।  लेखक✍️बी.आर. अहिरवार (पत्रकार एवं विधिक सलाहकार होशंगाबाद)। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) 

डिस्क्लेमर - यह जानकारी केवल शिक्षा और जागरूकता के लिए है। कृपया किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से पहले बार एसोसिएशन द्वारा अधिकृत अधिवक्ता से संपर्क करें। 

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
नियम कानून से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Legal पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!