Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi
दुनिया की हर बिजनेस कैटेगरी में भारत की लड़कियां सफलता का झंडा गाड़ चुकी हैं। महिलाओं ने साबित कर दिया है कि व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में वे पुरुषों से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं, परंतु फिर भी भारतीय महिलाओं का एक वर्ग ऐसा भी है जो बिजनेस तो करना चाहता है, लेकिन फैमिली की रिस्पॉन्सिबिलिटी के साथ। अपने परिवार को किसी दूसरी महिला के हवाले छोड़कर काम पर जाना भारत की कई महिलाओं को अच्छा नहीं लगता। इसलिए हम आपको आज ऐसे 10 बिजनेस आइडियाज दे रहे हैं, जिन्हें भारत की लड़कियाँ और महिलाएँ अपने घर से कर सकती हैं। ₹1,00,000 महीने की कमाई घर बैठे-बैठे कर सकती हैं।
01. वॉइस ओवर - voice over
वैसे तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आ गया है, परंतु दुनिया की किसी भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की आवाज में वह बात नहीं है जो महिलाओं की नेचुरल आवाज में होती है। कहानी की भावनाओं को शामिल करके जब बोला जाता है, तो उसका अपना प्रभाव होता है। यह काम मनुष्य ही कर सकते हैं। ज्यादातर महिलाओं की आवाज में कोई-न-कोई खास बात जरूर होती है। कोई जया किशोरी की तरह अच्छी कहानी सुना सकती है, किसी की आवाज में व्यंग्य अच्छे लगते हैं, तो किसी की आवाज में चुटकुले अच्छे लगते हैं। कोई अच्छे तरीके से समाचार पढ़ सकती है, तो कोई अच्छी कविता सुना सकती है। आपको केवल इतना पता करना है कि आपकी आवाज में ऐसी कौन-सी खास बात है। कंटेंट की चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि भारत में बहुत अधिक मात्रा में कॉपीराइट-फ्री कंटेंट मौजूद है।
02. वीडियो एडिटिंग - Video Editing
वीडियो एडिटिंग सालों पहले तक काफी मुश्किल काम हुआ करता था, लेकिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आ जाने के बाद यह काफी आसान काम हो गया है। आपको केवल एक आसान-सा सॉफ्टवेयर ऑपरेट करना सीखना है। इसके बाद आप भी वीडियो एडिट कर सकती हैं। भारत में हर रोज हजारों यूट्यूब चैनल खुल रहे हैं। सबको वीडियो एडिटर की जरूरत है। थोड़ी-सी प्रैक्टिस करके कोई भी लड़की अथवा महिला वीडियो एडिटिंग में परफेक्ट हो सकती है। यहाँ भी आपके पास कई सारे विकल्प हैं। पॉडकास्ट की वीडियो एडिटिंग अलग तरीके से होती है, न्यूज़ की वीडियो एडिटिंग अलग। स्टोरी की वीडियो एडिटिंग अलग होती है और शॉर्ट फिल्म की वीडियो एडिटिंग अलग। सबसे पहले आपको अपनी स्पेशलिटी डेवलप करनी है। आप किस प्रकार के वीडियो सबसे अच्छे तरीके से एडिट कर सकती हैं? इसके बाद आपके पास काम की कमी नहीं रहेगी।
03. ऑनलाइन ट्यूशन - Online Tuition
ऑनलाइन कोचिंग क्लास तो आपने बहुत-सी देखी होंगी, परंतु ऑनलाइन ट्यूशन, ऑनलाइन कोचिंग से बिल्कुल अलग है। ऑनलाइन ट्यूशन में विद्यार्थियों की संख्या कम होती है और प्रत्येक विद्यार्थी को उस तरीके से पढ़ाया जाता है, जिस तरीके से उसे समझ में आता है। अर्थात् ऑनलाइन ट्यूशन में प्रत्येक विद्यार्थी पर अलग से ध्यान दिया जाता है। ट्यूशन ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, पैटर्न बिल्कुल एक जैसा होता है और ट्यूशन के मामले में, या फिर कहें कि पढ़ाई के मामले में, लड़कियों और महिलाओं से बेहतर कोई नहीं होता। हर महिला में एक शिक्षक का प्राकृतिक गुण होता है। ऑफलाइन ट्यूशन से ऑनलाइन ट्यूशन के बीच में केवल छोटी-सी टेक्नोलॉजी होती है। इसे सीखने के लिए भी कुछ करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि व्हाट्सएप पर ग्रुप वीडियो कॉलिंग तो आपको पहले से ही आती है।
04. डिजिटल मार्केटिंग सर्विस
भारत में डिजिटल मार्केटिंग सर्विस की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ गई है। लोगों को डेडीकेटेड सर्विस प्रोवाइडर की जरूरत है। आपको इंस्टाग्राम और फेसबुक चलाना तो आता ही है। बस इतना स्टडी करना है कि कौन-सी चीज कब वायरल हो जाती है। इसमें थोड़ी-सी कंटेंट राइटिंग और थोड़ी-सी ग्राफिक डिजाइनिंग की जरूरत पड़ती है। कंटेंट राइटिंग के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आपकी मदद करेगा और ग्राफिक डिजाइनिंग के लिए भी AI के साथ-साथ CANVA जैसे बहुत सारे सॉफ्टवेयर हैं, जो फ्री में उपलब्ध हैं। थोड़ी-सी प्रैक्टिस कीजिए। शुरुआत में कुछ लोगों को फ्री ट्रायल दीजिए। आपका एक्सपीरियंस और कॉन्फिडेंस बढ़ जाएगा। उसके बाद अच्छी कमाई होने लगेगी।
05. इनफ्लुएंसर
पिछले 2 साल में यह बहुत बड़ा शब्द हो गया है। यूट्यूब चैनल, फेसबुक, इंस्टाग्राम भारत में सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म हैं, जहाँ पर फ्री में अपना अकाउंट बनाकर आप स्वयं इनफ्लुएंसर बन सकती हैं। यहाँ भी आपको प्रयोग करके देखना होगा कि वह कौन-सा सब्जेक्ट है, वह कौन-सी टॉपिक है, वह कौन-सी कैटेगरी है, जिसमें आपका अध्ययन अच्छा हो न हो, लेकिन आपकी बॉडी लैंग्वेज और आवाज लोगों को प्रभावित कर देती है। अध्ययन तो बाद में भी किया जा सकता है, लेकिन अपनी बॉडी लैंग्वेज और आवाज को बदलना मुश्किल है। यहाँ आपकी लाइफ एक सेलिब्रिटी टाइप हो जाती है। लोग आपको स्क्रीन पर देखते हैं। आपको पसंद करते हैं। आपकी बातें लोगों को प्रभावित करती हैं। यह अपने आप में बड़ी बात है और इसी बड़ी बात के लिए बड़ी कमाई भी होती है।
06. पॉटरी मेकिंग बिजनेस
पॉटरी प्रोडक्ट हमेशा से पसंद किए जाते रहे हैं। आजकल तो वैसे भी लोग इंटीरियर पर काफी ज्यादा पैसा खर्च करने लगे हैं। यदि एक प्रोडक्ट की लागत ₹500 आती है, तो उसकी कीमत ₹2000 तक हो सकती है। इसमें भी बिजनेस फर्म का रजिस्ट्रेशन और जीएसटी नंबर लेकर इंटरनेशनल लेवल पर बिजनेस किया जा सकता है। ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट के अलावा भी कई ऐसी वेबसाइटें हैं, जो आपके प्रोडक्ट को अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेचती हैं। इस बिजनेस में तो सरकार भी मदद करती है।
07. GST कंसलटेंट
भारत में लगभग हर दुकानदार को जीएसटी कंसलटेंट की जरूरत है। चार्टर्ड अकाउंटेंट काफी ज्यादा फीस चार्ज करते हैं। महिलाओं के लिए यह काफी अच्छी अपॉर्चुनिटी है। ऐसी महिलाएँ, जिन्होंने कॉमर्स की पढ़ाई की है, बड़ी आसानी से काम कर सकती हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि यदि एक अकाउंट मिल गया, तो वह हमेशा के लिए हो जाता है। आपको केवल समय पर उनके रिटर्न फाइल करने हैं।
08. लॉन्ड्री सर्विस
लगभग सभी शहरों में बाहर से पढ़ने आने वाले स्टूडेंट्स और जॉब के लिए आने वाले बैचलर एम्प्लॉइज मिल जाते हैं। इनके पास अपने कपड़े धोने का समय नहीं होता है। कई बार रूम शेयर कर रहे होते हैं। कपड़े धोने के लिए बाथरूम भी नहीं होता। हस्बैंड और वाइफ दोनों जॉब करते हैं। वाशिंग मशीन खरीदने के लिए पैसा तो है, परंतु वाशिंग मशीन ऑपरेट करने के लिए समय नहीं है। इलाके के धोबी को कपड़े धोने के लिए देने पड़ते हैं। वह वापस करने में कई दिन लगा देता है। यदि इन्हें अपनी कॉलोनी में लॉन्ड्री सर्विस मिल जाए, तो इनके लिए सबसे ज्यादा सुविधाजनक है।
09. हैंडमेड ज्वेलरी
हैंडमेड ज्वेलरी के मार्केट में बड़ा बूम आया है। लोग स्पेशल इवेंट के लिए स्पेशल ज्वेलरी बनवाने लगे हैं। DIY किट की मदद से हैंडमेड ज्वेलरी बनाना बहुत आसान हो गया है। इसमें भी ग्राहकों की तलाश के लिए इंस्टाग्राम पेज काफी अच्छी मदद करते हैं। शहर में लगने वाले सभी प्रकार के मेले, शॉपिंग मॉल में डिस्प्ले, शहर के मुख्य बाजार में कैनोपी—ऐसे बहुत सारे विकल्प हैं, जहाँ आप अपनी हैंडमेड ज्वेलरी का प्रदर्शन कर सकती हैं, बिक्री कर सकती हैं।
10. हैंडीक्राफ्ट
हैंडीक्राफ्ट के मामले में भी ज्यादातर लड़कियाँ और महिलाएँ एक्सपर्ट होती हैं। हर महिला को कुछ-न-कुछ खास बनाना आता है। हजारों महिलाएँ केवल इंस्टाग्राम पेज बनाकर अपना बिजनेस चला रही हैं। हैंडीक्राफ्ट की डिमांड भविष्य में कभी भी कम होने की संभावना नहीं है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें समय की कोई पाबंदी नहीं होती। भारत सरकार लगातार हैंडीक्राफ्ट को प्रमोट कर रही है। कई बार तो फ्री में दुकान देती है। बिना ब्याज का लोन मिल जाता है। सरकार की तरफ से कोई भी बड़ा मेला लगता है, तो हैंडीक्राफ्ट के लिए बिल्कुल अलग क्षेत्र होता है। हाई-प्रोफाइल लोगों को हैंडीक्राफ्ट बहुत पसंद आता है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article.
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
इसके अलावा और अधिक बिजनेस आईडियाज के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं और POPULAR Category 3 में Business पर क्लिक करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |