Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi
आज हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस आईडियाज बताने जा रहे हैं जिन्हें ₹50000 से भी कम में शुरू किया जा सकता है। कोई भी दसवीं पास लड़का या लड़की बिजनेस कर सकता है, और अपनी मेहनत के दम पर, बंपर कमाई कर सकता है।
Best business opportunity ideas for beginners
Mobile Accessories - चार्जर, ईयरफोन, कवर, टेंपर्ड ग्लास इत्यादि बेच सकते हैं। यदि किसी स्कूल कॉलेज के पास टेबल लगाकर शुरू करते हैं तो ₹25000 में काम बन जाएगा। यदि मुख्य मार्केट में किसी प्राइम लोकेशन पर टेबल लगाना है तो थोड़ा सा खर्चा बढ़ जाएगा। यदि मुख्य बाजार में कोई दुकान मिल जाती है तो कहना ही क्या। ₹50000 की पूंजी में पूरी दुकान भर जाएगी। पैसा ही पैसा मिलेगा। बंपर कमाई होगी।
लगभग ₹35000 की मशीन आती है और ₹10000 में भरपूर कच्चा माल आ जाएगा। इन प्रॉडक्ट्स की जरूरत पूरे भारत में होती है। आप किसी भी शहर में शुरू कर सकते हैं। यदि आपके क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा कमजोर और आपकी मार्केटिंग दमदार रही तो कम से कम महीने के ₹50000 की कमाई आसानी से होती रहेगी।
Event Management के लिए किसी डिग्री डिप्लोमा की जरूरत नहीं होती। आप भी कर सकते हैं।
Food Truck या Food Cart भारत में दसवीं पास युवाओं की कमाई का बड़ा जरिया है।
Breakfast Stall सुबह की चाय के समय से लेकर लंच के 1 घंटे पहले तक काम करना है। ₹25000 में स्टॉल शुरू हो जाएगी और ₹30000 महीने की कमाई तो लाखों लोग कर रहे हैं।
Fitness Instructor बनकर भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। कोई पूंजी नहीं लगेगी।
Home Cleaning Service- कुछ सालों पहले तक केवल महानगरों में इस प्रकार की सेवाओं के लिए ग्राहक मिला करते थे परंतु आजकल छोटे-छोटे शहरों में होम क्लीनिक सर्विस का काम लोगों को काफी फायदा दे रहा है।
Photography
Car wash service
Fitness equipment rental
Beauty Parlour (for girls)
best new unique business ideas in hindi for students
उपरोक्त सभी में से कई बिजनेस ऐसे हैं जिन्हें कक्षा 10 के विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के साथ भी कर सकते हैं। यदि दोपहर का स्कूल है तो सुबह के समय कम कर सकते हैं और यदि सुबह का स्कूल है तो शाम के समय बिजनेस कर सकते हैं। बस अपने मन में एक विचार पक्का कर लेना है कि, बिजनेस में सफल होने के लिए किसी डिग्री की जरूरत नहीं पड़ती और बड़ी से बड़ी डिग्री वाला भी, किसी बिजनेसमैन के नौकरी करता है।
Business ideas for women in india
दसवीं पास लड़कियों और महिलाएं उपरोक्त वैसे कोई भी बिजनेस कर सकती हैं। इसके अलावा आपकी सुविधा के लिए नीचे टेबल भी दी गई है। आप उसमें से भी अपने लिए किसी अच्छे बिजनेस का चुनाव कर सकते हैं। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article.
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
इसके अलावा और अधिक बिजनेस आईडियाज के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं और POPULAR Category 3 में Business पर क्लिक करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |