दुनिया की हर बड़ी कंपनी को बनाने और चलाने के पीछे किसी न किसी कॉमर्स ग्रेजुएट का महत्वपूर्ण योगदान है परंतु भारत में ज्यादातर कॉमर्स ग्रेजुएट किसी कंपनी में नौकरी करते हुए मिलते हैं। जहां उन्हें औसत 10 घंटे काम करना होता है। टेबल पर बैठे-बैठे हेल्थ और हालात दोनों खराब हो जाती है। लाइफ के अंत में ध्यान आता है कि कुछ खास पैसा नहीं कमाया। कंपनी मैनेजमेंट को निश्चिंत किया परंतु अपनी पूरी लाइफ भविष्य के लिए डर और चिंता में बीत गई। इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे बिजनेस आईडियाज लेकर आए हैं जिन पर काम करके आप इतना पैसा कमाएंगे कि फिर आपको किसी के यहां काम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Accountant Management
किसी भी कॉमर्स ग्रेजुएट के लिए यह सबसे पहला, अच्छा और लाइफटाइम इनकम वाला ऑप्शन है। भारत के हर शहर के बाजार में हजारों दुकानें हैं। हर दुकानदार को अकाउंट मैनेजमेंट की सेवाएं चाहिए। पहले दुकानदार अपनी डायरी पर हिसाब किताब लिख लेते थे परंतु अब जीएसटी वाले अंकल का डर सताता रहता है। इसलिए अकाउंट मैनेजमेंट का काम प्रोफेशनल को देना ही ठीक लगता है। हो सकता है पुरानी दुकानों में पुराने लोग अपनी सेवाएं दे रहे होंगे, लेकिन हर शहर में हर सप्ताह कुछ नई दुकान भी खुल जाती है इसलिए आपके सामने अवसर हमेशा बना रहेगा।
Financial Analyst
प्रत्येक कंपनी को फाइनेंशियल एनालिस्ट की जरूरत होती है। जिन कंपनियों का वार्षिक कारोबार 100 करोड़ से कम होता है, वह फुल टाइम फाइनेंशियल एनालिस्ट अप्वॉइंट नहीं कर सकते। उन्हें आउटसोर्स की जरूरत होती है। आप अपनी फाइनेंशियल एनालिस्ट फर्म शुरू करके एक साथ कई कंपनियों को सेवाएं दे सकते हैं। यदि आप किसी एक स्पेशल बिजनेस ट्रेड के फाइनेंशियल एनालिस्ट बन सकते हैं तो आपके सफल होने और स्थापित हो जाने की संभावना है सबसे अधिक है।
Financial Content Creation
फाइनेंशियल कंटेंट क्रिएटर आजकल काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं यूट्यूब चैनल बनाकर, इंस्टाग्राम और फेसबुक इत्यादि के माध्यम से वीडियो प्रसारित करके लोगों को बजट, इन्वेस्टमेंट, टैक्स सेविंग, शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड्स, सरकारी बॉन्ड, होम लोन, कार लोन, बिजनेस लोन इत्यादि के बारे में गाइड कर रहे हैं। आजकल तो अमेरिका वाले डोनाल्ड भैया ने कमाई के बड़े-बड़े मौके दे दिए हैं। भारत में सारे फाइनेंशियल कंटेंट क्रिएटर का एक वीडियो तो इसी बात पर बन गया कि, टैरिफ क्या होता है।
Investment Adviser
वित्तीय सलाहकार कई प्रकार के होते हैं और आपके सामने सभी प्रकार की अपॉर्चुनिटी ओपन है परंतु अपन यहां चर्चा करेंगे एक ऐसा वित्तीय सलाहकार जो किसी भी कंपनी से संबंधित नहीं है। दरअसल लोग बैंक और वित्तीय कंपनियों के एजेंटों से परेशान हो गए हैं। वह कंफ्यूज कर देते हैं और अक्सर ऐसी सलाह देते हैं जो उनके लिए फायदेमंद हो। लोग चाहते हैं कि भले ही छोटी सी फीस देनी पड़ जाए परंतु ऐसी वित्तीय सलाह मिले जो हमारे लिए फायदेमंद हो। यह एक अच्छा विकल्प है क्योंकि इसमें प्रतियोगिता बहुत कम है। SEBI से रजिस्ट्रेशन के बाद आपका मूल्य बढ़ जाता है।
E-commerce Business Management
E-commerce अब भारत के गांव-गांव तक पहुंच गया है, लेकिन अभी भी बाजार में सभी दुकानदारों तक नहीं पहुंचा है। सबसे बड़ी प्रॉब्लम होती है कि, Amazon, Flipkart, या Meesho पर सेलर अकाउंट कैसे बनाएं। यदि बन जाए तो कैसे चलाएं। जिसको कॉमर्स और टेक्नोलॉजी दोनों नहीं आती उसके लिए तो पहाड़ जैसा भारी काम है। जिसको टेक्नोलॉजी आती है वह भी अक्सर फेल हो जाता है क्योंकि इस काम में कॉमर्स जरूरी है। इसलिए कमर्स स्टूडेंट्स को थोड़ी सी टेक्नोलॉजी सीख लेना चाहिए। फिर आप बड़ी आसानी से अपने शहर के सभी दुकानदारों के E-commerce Business Management का काम कर सकते हैं।
Tax Consultant
टैक्स कंसलटेंसी के बारे में दो कॉमर्स में एडमिशन लेने वाला हर स्टूडेंट जानता है। कुछ बताने की जरूरत नहीं है। बस इतना बताना है कि बाजार में आज भी अच्छे और ईमानदार टैक्स कंसलटेंट की जरूरत है। यहां अच्छे से तात्पर्य है, ऐसा व्यक्ति जिसे सब्जेक्ट की पूरी नॉलेज हो और वह हमेशा अपडेट रहता हो और ईमानदार से तात्पर्य है जो निर्धारित समय पर अपना काम पूरा करता हो। लापरवाह ना हो और अपनी गलती के लिए ग्राहक को दोषी ना ठहराता हो।
Crypto & Blockchain Consulting
यह बिल्कुल नया और उभरता हुआ मार्केट है। अमेरिका वाले डोनाल्ड भैया के कारण क्रिप्टोकरंसी को दुनिया भर में सरकारी मान्यता मिलने की संभावना है। आप दुनिया भर का ऐसा कोई करोड़पति नहीं है, जिसके पास क्रिप्टोकरंसी ना हो। हर कोई अपने इन्वेस्टमेंट का एक हिस्सा क्रिप्टोकरंसी में डाल रहा है। यह बिल्कुल सही समय है जब आप क्रिप्टोकरंसी और ब्लॉकचेन कंसल्टेंसी करके करोड़ों की कमाई कर सकते हैं।
Online teaching or coaching
यह विकल्प सभी ग्रेजुएट के पास होता है। ऑनलाइन ट्यूशन और ऑनलाइन कोचिंग दोनों में बड़ी अच्छी कमाई है। ऑनलाइन कोचिंग में स्टूडेंट की संख्या ज्यादा होती है। यदि किसी स्टूडेंट को कोई प्रश्न पूछना होता है तो वह क्लास के बाद पूछ सकता है। ऑनलाइन ट्यूशन में स्टूडेंट के साथ डायरेक्ट इंटरेक्शन होता है। यदि उसके मन में कोई सवाल है तो वह तत्काल पूछ सकता है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article.
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
इसके अलावा और अधिक बिजनेस आईडियाज के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं और POPULAR Category 3 में Business पर क्लिक करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |