Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi
यह एक ऐसा business idea है जो हर रोज़ आपकी आँखों के सामने से गुज़रता है, परंतु आपने शायद नहीं सोचा होगा कि इसमें कितनी earnings हो सकती हैं। या फिर आपको यह भी नहीं पता होगा कि इस government service का privatization हो चुका है। यहाँ बैठा हुआ employee सरकारी नहीं, बल्कि private है।
Best business opportunity ideas for beginners
ज़रा बताइए, banking transactions के लिए आप क्या करते हैं? आप कहेंगे कि Digital India है, UPI का ज़माना है, अब bank branch में जाने की ज़रूरत ही नहीं पड़ती। कभी कोई दिक्कत आती है, तो customer care से solve हो जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि government banks के 50% से अधिक accounts आज भी online नहीं, बल्कि offline ऑपरेट होते हैं? Central और state government की कई welfare schemes के तहत 50 करोड़ से अधिक लोगों को bank के माध्यम से वित्तीय सहायता मिलती है। ये सभी लोग bank branch में जाकर लंबी लाइन लगाते हैं। इस लंबी लाइन से बचने और लोगों को उनके घर के नज़दीक banking facilities उपलब्ध करवाने के लिए सभी government banks ने service centers शुरू किए हैं।
शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास
यह opportunity किसी भी 12th pass व्यक्ति को मिल सकती है। प्रत्येक banking transaction के बदले आपको fixed fees मिलती है। वैसे तो यह private है, लेकिन एक तरह से government job जैसा है। Customers की तलाश नहीं करनी पड़ती। कोई bargaining नहीं होती। बस आपको अच्छी सर्विस देनी है, और आपकी अच्छी-खासी monthly income शुरू हो जाती है। आपको केवल यह देखना है कि आपके service center की location अच्छी हो। Main market में prime location की ज़रूरत नहीं है, लेकिन जिस area में आप service देना चाहते हैं, वहाँ की prime location होनी चाहिए।
best new unique business ideas in hindi for students
College students और competitive exam candidates इस business को बड़ी आसानी से कर सकते हैं। इसमें computer knowledge ज़रूरी है। अगर आपके पास computer की अच्छी knowledge है, तो आप तेज़ी से काम कर सकते हैं और guidelines को follow कर सकते हैं। जब सबसे ज़्यादा crowd होती है, उस समय आप ख़ुद service center का operation कर सकते हैं। जब crowd कम होती है, तो उसके लिए staff नियुक्त कर सकते हैं।
Business ideas for women in india
Computer पर एक fixed process करना कोई मुश्किल काम नहीं है। भारत के किसी भी city में कोई भी girl या woman, चाहे वह housewife ही क्यों न हो, service center का operation कर सकती है। इस business में सबसे ज़्यादा ज़रूरी regular presence होती है, और पुरुषों की तुलना में महिलाएं हमेशा ज़्यादा regular होती हैं।
Business ideas for retired employees in india
Retired government employees किसी भी bank के service center का सबसे अच्छा operation कर सकते हैं। एक तरफ़ आपको सरकारी काम का experience होता है, और दूसरी तरफ़ government schemes के बारे में public को कैसे समझाना है और उनके साथ कैसा behavior करना है, यह आपको अच्छी तरह आता है।
Profitable business ideas in india
जैसा कि हमने बताया, यह government job जैसा private business है। आपका monthly expense भी fixed होता है। Shop rent और electricity bill आपका regular monthly expense है। दूसरी तरफ़ आपके customers भी लगभग fixed हो जाते हैं। इसलिए monthly income भी fixed हो जाती है। आपके area में जितने भी service centers चल रहे हैं, ख़ुद जाकर पता कीजिए। डेढ़ लाख रुपये monthly earnings बड़े आराम से हो जाती हैं।Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article.
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
इसके अलावा और अधिक बिजनेस आईडियाज के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं और POPULAR Category 3 में Business पर क्लिक करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |