Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi
पांच साल पहले सबसे पहले हमने यह बिजनेस आइडिया दिया था। इसके आधार पर भारत में कई Startups शुरू हो चुके हैं। उनमें से कुछ का टर्नओवर करोड़ों में है, फिर भी बड़ी गुंजाइश (Opportunity) बाकी है। यह बिजनेस (Business) न केवल मेट्रो सिटी (Metro City) में, बल्कि भारत के हर शहर में किया जा सकता है। अधिकतम ₹50,000 का खर्चा (Investment) है और डेढ़ लाख रुपये महीने की कमाई (Earning) पहले साल में ही शुरू हो जाएगी। आने वाले सालों में आपकी कमाई (Income) बढ़ती चली जाएगी।
Best business opportunity ideas for beginners
भारत की सड़कों पर 30 करोड़ कारें (Cars) दौड़ रही हैं। यह संख्या लगातार बढ़ रही है। सड़कों पर जितने वाहन (Vehicles) बढ़ रहे हैं, मैकेनिक्स (Mechanics) की जरूरत भी उतनी ही ज्यादा बढ़ रही है। वाहनों (Vehicles) में छोटी-मोटी गड़बड़ी (Issues) होती रहती है। लोग चाहते हैं कि जहां वे हैं, वहीं उन्हें मैकेनिक (Mechanic) मिल जाए। गूगल (Google) के माध्यम से कई सर्विस प्रोवाइडर्स (Service Providers) का नंबर मिल जाता है, लेकिन उनमें से कुछ फोन रिसीव नहीं करते। कुछ करते हैं तो मौके का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। एक मैकेनिक और कार मालिक के बीच अक्सर अच्छा रिश्ता नहीं बन पाता। यही वह Opportunity है जहां आपका बिजनेस बन सकता है।
बस एक छोटी सी वेबसाइट बनानी है
कार सर्विस एट योर प्लेस (Car Service at Your Place) शुरू कीजिए। किसी सर्विस सेंटर (Service Center) की जरूरत नहीं है। यहां तक कि टूल किट (Tool Kit) की भी जरूरत नहीं है। बस एक छोटी सी वेबसाइट (Website) बनानी है। इसके लिए भी किसी सर्विस प्रोवाइडर की जरूरत नहीं है। बहुत सारी Online Companies सिर्फ ₹10,000 में आपके लिए एक दिन में Website बनाकर तैयार कर देंगी। अब आपको अपना बिजनेस कार्ड (Business Card) और Uniform तैयार करनी है। अब तो आपके शहर में भी T-shirt Printing शुरू हो गई होगी। यदि नहीं हुई है, तो ₹300 में ऑनलाइन टी-शर्ट (Online T-shirt) मिल जाती है, जिस पर आप जो चाहें वह प्रिंट करवा सकते हैं।
मार्केटिंग के लिए क्या कर सकते हैं
Marketing के लिए Internet सबसे बेहतर है। गूगल (Google) से लेकर सोशल मीडिया (Social Media) तक, हर जगह अपनी प्रोफाइल (Profile) बनाइए। कार सर्विस (Car Service) लिखते ही आपका नाम और नंबर सबसे पहले दिखाई देना चाहिए। इसके लिए थोड़ी एडवरटाइजिंग (Advertising) भी करनी पड़ेगी। आपके शहर में जिस रोड (Road) पर बाहरी वाहनों (Vehicles) का ट्रैफिक (Traffic) सबसे ज्यादा होता है, वहां आप अपने स्टीकर (Stickers) लगा सकते हैं। हाईवे (Highway) पर पंक्चर वालों को अपने प्रमोशन के लिए फिक्स कर सकते हैं। यदि उनके Referral से कोई Service मिलती है, तो उनका Commission दिया जा सकता है। कुल मिलाकर मार्केटिंग (Marketing) के सारे टूल्स (Tools) उपयोग करने हैं।
बिना इंजीनियर के सर्विस कैसे देंगे
इसके साथ-साथ आपको अपने शहर के सभी Automobile Mechanics की Listing करनी है। कौन सा Mechanic किस प्रकार के वाहन (Vehicle) के लिए Specialist है, कौन किस मॉडल (Model) पर सबसे अच्छे तरीके से समझता है, यह सब कुछ आपकी List में होना चाहिए। जैसे ही आपको Order मिलेगा, संबंधित Mechanic को पिकअप करना है, अपनी Uniform पहनानी है, और Customer के पास पहुंच जाना है। Communication आप करेंगे। हर प्रकार की सर्विस (Service) के लिए सर्विस चार्ज (Service Charge) आपकी वेबसाइट (Website) पर लिखे होंगे। इसके कारण लोगों को संतोष रहेगा कि उनके साथ किसी प्रकार की गड़बड़ी (Fraud) नहीं हो रही है। कोई मौके का फायदा नहीं उठा रहा है।
सारा खेल सर्विस (Service) और व्यवहार (Behavior) का है। यदि आपने अच्छी सर्विस (Service) दी, लोगों से अच्छा व्यवहार बनाया, तो यकीन मानिए आपके पास इतना काम होगा कि आपके शहर में कोई और आपके Competition में दिखाई नहीं देगा। यह विश्वास (Trust) का बिजनेस है। एक बार ग्राहक (Customer) ने आपके ऊपर विश्वास कर लिया, तो उसका लाखों का वाहन आपका हो जाता है।
best new unique business ideas in hindi for students
कॉलेज के विद्यार्थी और प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थी इस बिजनेस को अपनी पढ़ाई के साथ शुरू कर सकते हैं। डोमेस्टिक (Domestic) और हाईवे (Highway) में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं। कुछ दोस्तों की टीम (Team) बनाकर काम कर सकते हैं। इसके कारण पढ़ाई चलती रहेगी और Service भी चलती रहेगी। जब आपकी पढ़ाई पूरी होगी, तब तक आपका Business दूसरों को Jobs देने की स्थिति में आ जाएगा।
Business ideas for women in india
लड़कियों और महिलाओं के लिए यह कोई मुश्किल काम नहीं है। डोमेस्टिक सर्विस (Domestic Service) में आपके शहर के अंदर सर्विस देनी होती है। ज्यादातर लोग आपके शहर के रहने वाले होते हैं। शहर के बाहर Highway पर सर्विस (Service) के लिए आप अपने Staff को भेज सकते हैं। पूरा कम्युनिकेशन फोन पर किया जा सकता है। शुरुआत में किसी ऑफिस की जरूरत भी नहीं है। आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं।
Business ideas for retired employees in india
सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी इस Business में Investment करके काफी अच्छा पैसा (Money) बना सकते हैं। एक छोटा सा ऑफिस (Office) खोल सकते हैं। दो लोगों की Team के साथ काम शुरू कर सकते हैं। एक बार जम जाए, तो पूरा स्टाफ (Staff) वेतनभोगी हो सकता है। स्टाफ (Staff) को फिक्स सैलरी (Salary) देने में ज्यादा फायदा होता है। आपको अपना ऑफिस (Office) छोड़कर कहीं भी जाने की जरूरत नहीं, लेकिन प्रत्येक ग्राहक (Customer) के पास आपका नंबर होना चाहिए और सर्विस पूरी होने के बाद कम से कम एक बार आपको Confirmation जरूर लेनी चाहिए।
Profitable business ideas in india
Service Sector में हमेशा बड़ा Profit होता है। इस बिजनेस में आपका कोई मासिक खर्चा (Monthly Expense) नहीं है। जब आपको Order मिलेगा, तब आपका खर्चा शुरू होगा। रही Profit की बात, तो 25% Commission इंडस्ट्री स्टैंडर्ड है। इसके अलावा स्पेयर पार्ट्स (Spare Parts) और इंटीरियर (Interior) आदि के सामान से भी कमाई (Earning) हो जाती है। यदि किसी व्यक्ति की बैटरी (Battery) डिस्कनेक्ट हो गई और आपने अच्छी सर्विस (Service) दी, तो वह अपनी सीट कवर (Seat Cover) बदलवाने के लिए भी आपको ही फोन करेगा। यही इस बिजनेस (Business) की सबसे प्रॉफिटेबल (Profitable) बात है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article.
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
इसके अलावा और अधिक बिजनेस आईडियाज के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं और POPULAR Category 3 में Business पर क्लिक करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |