मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बुजुर्ग व्यक्ति को अस्पताल में डॉक्टर राजेश मिश्रा के खिलाफ नौगांव थाने में आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। कलेक्टर श्री पार्थ जैसवाल ने डॉ. राजेश मिश्रा के खिलाफ मिशन संचालक को भेजा कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा था। इसके आधार पर मिशन संचालक ने डॉ. राजेश मिश्रा को बर्खास्त कर दिया है। अस्पताल के सिविल सर्जन को सस्पेंड कर दिया गया है।
डॉक्टर से देरी का कारण पूछा तो चांटा मार दिया
घटना 17 अप्रैल की है। वीडियो रविवार को सामने आया है। डॉक्टर की पहचान राजेश मिश्रा के रूप में हुई है। डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच रिपोर्ट न भेजने पर जिलाधिकारी पार्थ जैसवाल ने सिविल सर्जन जीएल अहिरवार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। पीड़ित उधल लाल जोशी अपनी पत्नी लाली जोशी (70 साल) के साथ इलाज के लिए करीब 30 किमी का सफर तय करके जिला अस्पताल आए थे। पीड़ित ने बताया कि वह गुरुवार सुबह 10 बजे अस्पताल के ओपीडी रूम नंबर 11 के सामने टोकन लेकर लाइन में खड़े थे। ड्यूटी डॉक्टर राजेश अग्रवाल काफी देरी से आए। उन्होंने कारण पूछा तो डॉक्टर ने पहले उनका पर्चा फाड़ा और फिर थप्पड़ मारा। डॉक्टर ने बुजुर्ग को लात-घूंसों से पीटा। इसके बाद एक कंपाउंडर की मदद से बुजुर्ग मरीज का हाथ पकड़कर घसीटते हुए अस्पताल के बाहर बनी पुलिस चौकी तक ले गए और वहां ले जाकर जमीन पर पटक दिया।
बुजुर्ग व्यक्ति का इलाज भी नहीं किया
मौके पर मौजूद एक अन्य मरीज जीतेंद्र ने बताया- पुलिस ने डॉक्टर और कंपाउंडर को केवल समझाइश देकर छोड़ दिया। बुजुर्ग दंपती बिना इलाज कराए ही वापस लौट गए। वहीं, आरोपी डॉक्टर राजेश मिश्रा ने कहा- मामले की जांच की जा रही है। सच्चाई सामने आ जाएगी। मामले का वीडियो सामने आने के बाद एसडीएम अखिल राठौर ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सीएमएचओ आरपी गुप्ता ने फोन नहीं उठाया।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |