MP Tech Growth Conclave 2025: Tech Companies Sign MoUs with Madhya Pradesh Government
भोपाल/इंदौर। मध्यप्रदेश के लिए 27 अप्रैल का दिन विशेष रहा। कई tech companies ने प्रदेश के युवाओं को employment प्रदान करने और राज्य को technically advanced बनाने के लिए सरकार के साथ MoUs साइन किए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कंपनियों के अधिकारियों के साथ one-to-one meeting की। अधिकारियों ने न केवल सीएम डॉ. यादव के vision की सराहना की, बल्कि उनके सपनों को साकार करने में सहायता का आश्वासन भी दिया। यह अवसर था इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित 'MP Tech Growth Conclave-2025' का। कॉन्क्लेव में सीएम डॉ. यादव ने कई योजनाओं का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया। उन्होंने 4 नई technical policies की guidelines जारी कीं।
CM Mohan Yadav Announces Green City Vision for Indore at MP Tech Conclave
इस अवसर पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि माँ अहिल्या की नगरी इंदौर को कई सम्मान प्राप्त हुए हैं। अब यह green city बनेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्प शक्ति से पिछले 11 वर्षों में व्यापक परिवर्तन हुए हैं। देश की तस्वीर बदल चुकी है। मध्यप्रदेश सरकार भी उनके vision और mission के साथ खड़ी है। हमने प्रदेश के छोटे-छोटे शहरों में industries और industrialists को बढ़ावा दिया है। GIS में हमने 30 लाख करोड़ का investment प्राप्त किया है। बैरसिया में mega electronic park स्थापित होगा। मध्यप्रदेश को space technology का केंद्र बनाएंगे। सीएम डॉ. यादव ने कहा कि cyber security और excellence पर ध्यान केंद्रित करेंगे। इंदौर में agritech और drone technology sector के उद्योग शुरू होंगे। परदेसीपुरा के industry park को PPP model पर सौंपा गया है। प्रदेश में भोपाल सहित 5 शहरों में बड़े industry parks शुरू किए जा रहे हैं। राज्य में Korea और Japan से investors आ रहे हैं। Korea का भारतीय संस्कृति से पुराना संबंध रहा है।
CM Mohan Yadav Highlights Investment Opportunities in Madhya Pradesh
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि industrialist देवतुल्य होता है। एक व्यक्ति अपनी श्रम शक्ति से कई परिवारों को रोजगार देता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं इसे promote करते हैं। पहले लोग industrialists के साथ हाथ मिलाने और फोटो खिंचाने से कतराते थे। आज Israel और Brazil जैसे देशों की development गति देखें। हम 1947 में स्वतंत्र हुए, लेकिन industries की गति उतनी नहीं थी। पहले प्रगति रुकी थी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। हमारा पड़ोसी Pakistan भी कहता है कि काश मोदी हमारे भी प्रधानमंत्री होते, तो हमें इतने कठिन दिन न देखने पड़ते। यह बदलता भारत है। आप न रुकें, न थमें, मध्यप्रदेश ने अभी शुरुआत की है। मध्यप्रदेश में अपार opportunities हैं। हम 3 मई को agriculture conclave आयोजित करेंगे। प्रदेश में agricultural growth rate सबसे अधिक है। हमारा irrigation क्षेत्र 55 लाख हेक्टेयर है। हमारी per capita income पहले 11 हजार थी, जो अब 1 लाख 52 हजार रुपये है। हम इस दिशा में कार्य कर रहे हैं कि 2047 तक हमारी per capita income 22 लाख रुपये हो जाए। मध्यप्रदेश को आप सभी का सहयोग मिलेगा।
Minister Vijayvargiya on Indore’s Transformation and India’s Economic Goals
कार्यक्रम में उपस्थित कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर अब tier-2 city नहीं रहा। यह शहर और यहाँ के लोग किसी से कम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि यह देश का सबसे clean city है। अब हम clean Indore हैं, आगे green Indore भी होंगे। हर साल 51 लाख पेड़ लगाएंगे। 5 डिग्री तक temperature कम करने का लक्ष्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के developed India-2047 के vision में मध्यप्रदेश की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। 5 trillion economy जल्द आएगी। हम Japan और Germany को पीछे छोड़ेंगे। हम जरूरतमंदों को financial assistance प्रदान करते हैं, जिससे पैसा market में आता है और फिर सरकार के पास लौटता है। इससे economy को गति मिलती है।
Madhya Pradesh Launches New Tech Policies at MP Tech Growth Conclave
कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले सुबह 10:30 बजे दो roundtable conferences आयोजित हुए। इस दौरान semiconductor policy पर भी चर्चा हुई। इसके बाद advisory board के साथ सरकार के अधिकारियों की video conferencing हुई। शाम को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम शुरू किया। कार्यक्रम में ACS संजय दुबे ने स्वागत भाषण दिया। इसके बाद MPSEDC ने 'Tech Destination Madhya Pradesh' विषय पर एक film प्रस्तुत की। Chief Secretary अनुराग जैन ने विशेष संबोधन दिया। बता दें, राजधानी भोपाल में इस वर्ष फरवरी में Global Investors Summit आयोजित हुई थी। यह tech conclave उसी GIS में प्राप्त investment proposals को धरातल पर उतारने का मंच बन गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कॉन्क्लेव में चार नई technical policies - GCC policy, drone policy, semiconductor policy, और AVGC-XR policy की guidelines जारी कीं। ये नीतियाँ research और innovation को प्रोत्साहित करेंगी और प्रदेश में technical capabilities को नई ऊँचाइयों तक ले जाएँगी।
CM Mohan Yadav Inaugurates IT Parks and Investment Projects in Madhya Pradesh
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने MP Tech Growth Conclave में बड़वाई IT park का भूमि-पूजन किया। यहाँ निवेश करने वाली कंपनी के राजीव त्रिवेदी ने बताया कि कंपनी 500 करोड़ रुपये की लागत से 5 एकड़ भूमि पर data center स्थापित करेगी। AI और e-commerce जैसी सुविधाएँ बढ़ेंगी। सीएम डॉ. यादव ने पंचशील IT park का भी भूमि-पूजन किया। इसमें निवेश करने वाले मोहित ने कहा कि उनकी कंपनी 1000 करोड़ रुपये का investment करेगी और 10 हजार लोगों को employment प्रदान करेगी। इसके अलावा, सीएम डॉ. यादव ने दृष्टि IITI, इंदौर का भी भूमि-पूजन किया। उन्होंने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स सेंटर इंदौर (software development center) CAST Annex का लोकार्पण किया। यहाँ निवेश करने वाले अर्जुन ने बताया कि उनकी कंपनी 100 करोड़ रुपये के investment से 150 लोगों को रोजगार देगी। सीएम डॉ. यादव ने जबलपुर IT park, ब्लॉक-बी, वॉर्की tech park, इंदौर का भी लोकार्पण किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने 19 non-IT sector units का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया। इसमें 753.55 करोड़ रुपये का investment होगा और 3111 लोगों को employment मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने medical device park, auto industry, footwear manufacturing, bio-fertilizer sector के industrialists को letters of intent प्रदान किए। उन्होंने semiconductor policy, drone policy, GCC guidelines, और MPSEDC के portal का भी लोकार्पण किया। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) 3 करोड़ रुपये का investment करेगी, जिससे 50 लोगों को रोजगार मिलेगा। जबलपुर IT park में 25 करोड़ रुपये का investment होगा, जिससे 500 लोगों को रोजगार मिलेगा। CAST Annex प्राइवेट लिमिटेड 20 करोड़ रुपये का investment करेगी, जिससे 150 लोगों को रोजगार मिलेगा।
Investors Praise Madhya Pradesh’s Progressive Policies at Tech Conclave
मीडिया एवं मनोरंजन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव अंकुर भसीन ने कहा कि मध्यप्रदेश की नीतियाँ अत्यंत progressive हैं, जो राज्य में investment को आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। निवेशकों के प्रति सरकार का रुख अत्यंत supportive है। मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मध्यप्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करता हूँ। क्रेजी कब एनिमेशन स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर कमल पाहूजा ने कहा कि मध्यप्रदेश में roundtable meeting में भाग लेना सकारात्मक अनुभव था। सरकार ने investment को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण नीतियाँ लागू की हैं। मैं मध्यप्रदेश सरकार का धन्यवाद देता हूँ। मोशन जिलेटी प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर हिमांशु चतुर्वेदी ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने निवेशकों के हित में जो नीतियाँ बनाई हैं, उन्हें प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त करता हूँ। पिक्सेलजी एम्पायर्स प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर प्रशांत श्रीवास ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने जो नीतियाँ लॉन्च की हैं, उनके लिए मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त करता हूँ। ये नीतियाँ technology के विस्तार में मदद करेंगी। निवेशक रुचि सिंह ने कहा कि जिस तरह सरकार नई नीतियाँ ला रही है और निवेशकों को सुविधाएँ दे रही है, वह सराहनीय है। मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में इस क्रांतिकारी पहल की सराहना करती हूँ। ग्रीन गोल्ड एनीमेशन के सीईओ राजीव चिल्का ने कहा कि यह सुनकर खुशी हुई कि मध्यप्रदेश सरकार इंदौर में AVGC center स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। निकट भविष्य में कई studios इसका हिस्सा बनेंगे। हम मध्यप्रदेश सरकार के आभारी हैं। कायरा एनीमेशन प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ अर्पित दुबे ने कहा कि हम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग को AVGC-XR policy के प्रति उनके केंद्रित दृष्टिकोण और कार्यान्वयन के लिए धन्यवाद देते हैं।
MP Tech Growth Conclave-2025 Full Video - 27 april 2025
LIVE: ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर, इंदौर में आयोजित 'एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव-2025' https://t.co/6VuEmnCgNV
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) April 27, 2025