मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बजरिया इलाके में क्रिकेट अकादमी के 17 वर्षीय खिलाड़ी ने आत्महत्या कर ली। 2 महीने पहले क्रिकेट में उसके पार्टनर की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से वह लगातार दुखी रहता था। जबकि वह एक अच्छा खिलाड़ी था। उसके पिता रेलवे के कर्मचारी है। हालांकि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी है।
BHOPAL NEWS - रेलवे कर्मचारियों के 17 वर्षीय बेटे की संदिग्ध मौत
बजरिया इलाके में 17 साल के छात्र प्रिंस सूर्यवंशी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। कमरे में उसका शव फंदे पर लटका मिला। उसके पिता रेलवे फैक्टरी कोच में कर्मचारी हैं। घटनास्थल से सुसाइड नोट नहीं मिला है। शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस मान रही है कि छात्र ने दोस्त की मौत से दुखी होकर यह कदम उठाया। बजरिया थाना प्रभारी जितेंद्र गुर्जर ने बताया कि प्रिंस क्रिकेट का अच्छा खिलाड़ी था और एकेडमी में प्रैक्टिस करता था। क्रिकेट में उसके जोड़ीदार रहे साथी की करीब दो महीने पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। बताया जाता है क्रिकेट में दोनों की अच्छी जोड़ी थी।
पिता ने बताया प्रिंस मायूस रहने लगा था
अचानक साथी की मौत के बाद से प्रिंस काफी मायूस रहने लगा था। परिजनों से वह इस बात का जिक्र कर चुका था। पुलिस को दिए बयान में छात्र के पिता ने यह बात बताई। थाना प्रभारी का कहना है घटनास्थल से सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस, नाबालिग का सोशल मीडिया अकाउंट चेक कर रही है। जल्द ही परिजनों के डिटेल बयान दर्ज किए जाएंगे। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे। उस आधार पर आगे कार्रवाई होगी।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |