मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल द्वारा मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सेवाएँ देने वाले अतिथि शिक्षकों के सभी प्रकार के बकाया वेतन भुगतान के आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह भी स्पष्ट किया गया है कि बकाया वेतन भुगतान के लिए यह अंतिम अवसर है। अतिथि शिक्षकों का बकाया वेतन भुगतान सुनिश्चित करने के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारियों से प्रमाण पत्र भी माँगा गया है।
मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों की वेतन भुगतान की अंतिम तिथि
कामना आचार्य, अपर संचालक, लोक शिक्षण मध्य प्रदेश, द्वारा मध्य प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को लिखे पत्र क्रमांक 123, दिनांक 28 अप्रैल 2025 में लिखा है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में अप्रैल 2025 तक की स्थिति में GFMS पोर्टल पर दर्ज संख्या के अनुसार समस्त अतिथि शिक्षकों के मानदेय हेतु पत्र क्रमांक 121, दिनांक 17/04/2025 से आवंटन जारी किया गया है। समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी पात्र अतिथि शिक्षकों के मानदेय का भुगतान उनकी कार्यरत अवधि अथवा दिनांक 30.04.2025 तक, यथास्थिति के अनुसार, 05 मई 2025 तक अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करें।
अतिथि शिक्षकों के पिछले वर्षों का बकाया वेतन भुगतान के आदेश
इसके अतिरिक्त, यदि जिले में अतिथि शिक्षकों का पूर्व वर्षों का कोई मानदेय लंबित हो, तो संलग्न प्रमाणीकरण के साथ एक सप्ताह में प्रस्ताव भेजें। यह अंतिम अवसर है, इसके बाद किसी भी स्तर से प्राप्त माँग पर विचार नहीं किया जाएगा। अतः जिला शिक्षा अधिकारी, समस्त विकासखंडों के विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को प्रस्ताव के साथ जिला कार्यालय में बैठक आयोजित कर, सभी विकासखंडों की विकासखंड-वार लंबित मानदेय की जानकारी प्राप्त कर, अपने हस्ताक्षर सहित 07 मई 2025 तक विशेष वाहक से अनिवार्य रूप से भिजवाना सुनिश्चित करें।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |