Cutting-edge global-first technology, Odyssey 3D, 4K 240Hz OLED डिस्प्ले, Odyssey OLED G8, और Odyssey G9) कर्व्ड मॉनिटर सहित भारत का पहला ग्लास फ्री 3D मॉनिटर लॉन्च कर दिया गया है। सैमसंग कंपनी ने खास तौर पर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए इस मॉनिटर को लांच किया है।
TOP MODEL: 27-इंच ओडिसी 3D G90XF
इसके अंदर आपको eye-tracking technology और AI-driven video conversion मिलते हैं जो आपको ऐसे 3D विजुअल्स दिखाते हैं, जिनके कारण आपको लगने लगता है कि आप उसी दुनिया में है। इसमें:-
- 165Hz रिफ्रेश रेट (refresh rate),
- 1ms रिस्पॉन्स टाइम (response time),
- AMD FreeSync सपोर्ट, स्पैटियल ऑडियो (spatial audio),
- एज लाइटिंग (edge lighting) शामिल हैं।
Glasses-free 3D monitor price
इसकी दूसरी खास बात यह है कि इसमें सामान्य वीडियो सामग्री को भी 3D में बदला जा सकता है, लेकिन इसके पीछे मॉनिटर की टेक्नोलॉजी नहीं बल्कि Reality Hub app काम करता है। इस मॉनिटर को सबसे शानदार बनाने के लिए सैमसंग में Nexon जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनी का सहयोग लिया है। इसके जैसे कुछ और ग्लास फ्री 3D मॉनिटर है। इनकी कीमत ₹90000 से लेकर सवा लाख रुपए तक है। ₹10000 तक का डिस्काउंट भी मिल जाता है।
Samsung की मोनोपोली
ग्लास फ्री 3D मॉनिटर के मामले में सैमसंग कंपनी की भारतीय बाजार में मोनोपोली है। इतनी बढ़िया टेक्नोलॉजी किसी दूसरी कंपनी के पास नहीं है। कुछ कंपनियों के मॉनिटर्स की कीमत डेढ़ लाख रुपए तक है लेकिन उनके पास भी 3D टेक्नोलॉजी नहीं है। इसलिए सीधी सरल बात यह है कि यदि आपको ग्लास फ्री 3D टेक्नोलॉजी चाहिए तो भारत में आपके पास सैमसंग के अलावा कोई विकल्प ही नहीं है।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।
शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |