Gmail यूजर्स के लिए गुड न्यूज़, नया एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन मॉडल रोलआउट, पढ़िए Bhopal Samachar

दुनिया भर के लगभग 30 करोड़ जीमेल यूजर्स के लिए गुड न्यूज़ है जो जीमेल में हिंदी भाषा का उपयोग करते हैं। गूगल ने अपनी जीमेल सेवा में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन मॉडल रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इसका तात्पर्य यह है कि, आप जिस व्यक्ति को ईमेल कर रहे हैं, आपका मैसेज केवल वही व्यक्ति पढ़ सकेगा। गूगल के इंजीनियर भी आपका ईमेल नहीं पढ़ सकेंगे। 

Secure Multipurpose Internet Mail Extensions

यह आपकी Data Sovereignty, Privacy, और Security Controls से जुड़ा हुआ संवेदनशील मामला है। हर कोई चाहता है कि उसका निजी संवाद हमेशा निजी रहे और कोई भी तकनीकी विशेषज्ञ आपकी प्राइवेसी को भंग करने में सक्षम ना हो। गूगल की ओर से बताया गया है कि जीमेल एंटरप्राइज के यूजर्स के पास Secure/Multipurpose Internet Mail Extensions - S/MIME का विकल्प पहले से ही था परंतु या थोड़ा जटिल था। भेजने वाले को एक Certificate जनरेट करना होता था। किसी अन्य माध्यम से प्राप्तकर्ता को Certificate देना पड़ता था। जीमेल प्राप्त करता है Certificate का उपयोग करने पर ही आपका ईमेल पढ़ सकता था। Gmail के नए E2EE मॉडल के रोलआउट के बाद यह बेहद आसान हो गया है। 

Gmail end-to-end encryption - E2EE का फायदा

नया एन्क्रिप्टेड ईमेल भेजने के लिए आपको सिर्फ इतना करना है कि जब आप ईमेल ड्राफ्ट कर रहे हैं, इस समय "Additional Encryption" विकल्प को सक्षम कर दीजिए। प्राप्तकर्ता के पास किसी भी प्रकार का जीमेल अकाउंट है तो आपका मैसेज उसकी स्क्रीन पर अपने आप Decrypt हो जाएगा। यदि किसी व्यक्ति ने बड़ी चतुराई के साथ उसके ईमेल को अपने ईमेल पर फॉरवर्ड कर लिया है अथवा किसी भी तरीके से कोई दूसरा व्यक्ति प्राप्त करता की ईमेल को पढ़ने में सक्षम है तो, अब ऐसा नहीं हो पाएगा। उसे आपको भेजा गया ईमेल प्राप्त तो होगा परंतु उसमें क्या लिखा हुआ है, यह नहीं पढ़ पाएगा। 

गूगल की तरफ से बताया गया है कि फिलहाल जीमेल एंटरप्राइज पर रोल आउट शुरू किया है। सबसे पहले यह जीमेल से जीमेल एंटरप्राइज के लिए होगा। फिर जीमेल से किसी भी जीमेल अकाउंट के लिए और अंत में जीमेल से किसी भी ईमेल के लिए हो जाएगा। अर्थात यदि प्राप्त करता के पास जीमेल अकाउंट नहीं है, वह कोई दूसरी ईमेल सेवा का उपयोग करता है, फिर भी उसे आपके द्वारा भेजा गया end-to-end encryption प्राप्त होगा और वह उसे पढ़ने में सक्षम होगा। 

विनम्र अनुरोध - कृपया हमें Google News पर Follow करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए Telegram channel सब्सक्राइब करें एवं हमारे WhatsApp community ज्वॉइन करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
तकनीकी से जुड़े समाचार प्राप्त करने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!