आपके खाते में संदिग्ध की गतिविधि पाई गई है। इसलिए आपका खाता सत्यापित किया जाना है। यदि आप तत्काल सत्यापन की प्रक्रिया में शामिल नहीं होते हैं तो आपका जीमेल अकाउंट अगले 24 घंटे में सस्पेंड कर दिया जाएगा। इस तरह का ईमेल कुछ लोगों को प्राप्त हुआ है और आपको भी प्राप्त हो सकता है। यह ईमेल no-reply@google.com की ओर से प्राप्त होता है और Gmail की तरफ से कोई चेतावनी भी प्रदर्शित नहीं होती है। इस प्रकार की ईमेल पर कोई भी एक्शन लेने से पहले इस समाचार को अवश्य पढ़िए।
no-reply@google.com से ईमेल प्राप्त हुआ
Nick Johnson ने X पर इसका खुलासा किया है। उसकी पोस्ट इस समाचार के साथ संलग्न है। निक जॉनसन ने बताया कि, उसे no-reply@google.com से एक ईमेल प्राप्त हुआ। @google.com होने के कारण कोई भी व्यक्ति ईमेल पर विश्वास करेगा। इस ईमेल ने DKIM signature check भी पास कर दिया था। Gmail की तरफ से कोई चेतावनी नहीं दी गई थी। यह बिल्कुल वैसे ही ड्राफ्ट किया गया था जैसे जीमेल अथवा गूगल के द्वारा भेजे जाने वाली इमेल प्राप्त किए जाते हैं। इनकी भाषा बिल्कुल ऑफिशियल थी। कंपनी का Logo बिल्कुल वहीं पर था जहां पर होता है। इसके अंदर लिखा हुआ था कि "Suspicious activity has been detected on your account, so your account is under review. Please follow the instructions to verify yourself within 24 hours or your account may be suspended"
"Review Activity" बटन पर क्लिक करने को कहते हैं
निक जॉनसन ने अपनी शिकायत में लिखा है कि, इस प्रकार का इमेल प्राप्त करके कोई भी Gmail यूजर घबरा जाएगा और "Review Activity" बटन पर क्लिक करके अपने अकाउंट को वेरीफाई करने की प्रक्रिया शुरू कर देगा। जॉनसन ने अपनी शिकायत में लिखा कि यह एक बड़ा धोखा है और गूगल के सिस्टम में गलती के कारण चल रहा है। इसके माध्यम से आपके बारे में जानकारी को चोरी किया जा रहा है और यह जानकारी अपराधियों को दे दी जाएगी। भविष्य में वह आपकी जानकारी का उपयोग आपको शिकार बनाने के लिए करेंगे।
How to identify and how to avoid
हम हमेशा कहते हैं कि सतर्क रहना जरूरी है और लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहना भी जरूरी है। bhopalsamachar.com हमेशा उपयोगी समाचारों का प्रकाशन करता है। यह भी आपके लिए एक उपयोगी जानकारी है जो अब तक किसी और ने नहीं दी है। जैसा कि निक जॉनसन ने बताया no-reply@google.com से ईमेल प्राप्त हुआ जो गूगल नहीं बल्कि अपराधियों की तरफ से भेजा गया था। इस प्रकार हमें यह प्राप्त जानकारी प्राप्त हो गई है कि @google.com का उपयोग अपराधिक गतिविधियों के लिए किया जा रहा है। इसलिए एक्स्ट्रा सतर्कता की जरूरत है। अपन को ध्यान देना होगा कि:-
noreply@google.com सही एड्रेस है।
no-reply@google.com गलत एड्रेस है।
noreply@google.com से प्राप्त ईमेल को ओपन करना है।
no-reply@google.com से प्राप्त ईमेल को ओपन नहीं करना है।
विनम्र अनुरोध - कृपया हमें Google News पर Follow करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए Telegram channel सब्सक्राइब करें एवं हमारे WhatsApp community ज्वॉइन करें।
तकनीकी से जुड़े समाचार प्राप्त करने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |