मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में स्थित आनंदपुर ट्रस्ट में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आयोजित बैसाखी मेला कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रेल प्रशासन द्वारा दिल्ली से अशोकनगर हेतु स्पेशल ट्रेन की घोषणा की गई है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर एवं बीना स्टेशन से यात्री इस ट्रेन में सवार हो सकते हैं।
गाड़ी संख्या 04004 दिल्ली से आनंदपुर बैसाखी मेला स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 04004 दिनांक 11.04.2025 (शुक्रवार) को दिल्ली सफदरगंज से दोपहर 13:00 बजे प्रस्थान करेगी तथा फरीदाबाद (13:45-13:47), आगरा (16:30-16:35), ग्वालियर (18:45-18:50), वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी (21:25-21:30), बीना (12.04.2025 को 01:50-02:50) स्टेशनों पर ठहरते हुए प्रातः 04:00 बजे अशोकनगर पहुंचेगी।
वापसी दिशा में, गाड़ी संख्या 04003 दिनांक 15.04.2025 (मंगलवार) को अशोकनगर से सायं 17:00 बजे प्रस्थान करेगी तथा बीना (18:40-19:10), वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी (22:10-22:15), ग्वालियर (23:30-23:35), आगरा (16.04.2025 को 02:35-02:40), फरीदाबाद (06:25-06:30) स्टेशनों पर ठहरते हुए प्रातः 07:00 बजे दिल्ली सफदरगंज पहुंचेगी।
इस विशेष गाड़ी में 01 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 02 स्लीपर श्रेणी, 19 सामान्य श्रेणी एवं 02 दिव्यांगजन कोच सहित कुल 24 कोच रहेंगे रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि यात्रा से पूर्व गाड़ी की समय-सारणी एवं ठहराव संबंधी जानकारी की पुष्टि अवश्य करें।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |