मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह की दुर्भावना के कारण 1993 से लगातार पिछड़ते जा रहे हैं ग्वालियर शहर की किस्मत आप बदलने वाली है। जिस प्रकार IT ने गुरुग्राम, हैदराबाद और बेंगलुरु, को एक नई पहचान दी है उसी प्रकार TMZ प्रोजेक्ट ग्वालियर को देशभर में एक नई पहचान देगा। सबसे अच्छी बात यह है कि मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों एक साथ इस प्रोजेक्ट की सफलता के लिए काम कर रहे हैं। यदि दिग्विजय सिंह के मोटा भाई और मिर्ची बाबा ने कोई गड़बड़ी नहीं की तो अगले 10 साल में ग्वालियर शहर की वर्ल्ड वाइड आइडेंटिटी होगी।
TMZ GWALIOR - Telecom Manufacturing Zone
मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के समग्र विकास (holistic development) के लिए प्रतिबद्ध है। दूरसंचार सुविधाओं (telecommunication facilities) का विकास और विस्तार आज की प्रमुख आवश्यकता है। मध्यप्रदेश में टेलीकॉम सेक्टर (telecom sector) के विकास के लिए यहाँ आने वाले प्रत्येक उद्यमी और निवेशक (investor) का स्वागत है। टेलीकम्यूनिकेशन सुविधाओं (telecommunication facilities) को बेहतर बनाकर हम प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र और सुदूर दुर्गम इलाकों में कनेक्टिविटी (connectivity) बढ़ाना चाहते हैं। मध्यप्रदेश देश का हृदय स्थल है। निवेशक राज्य की केंद्रीय स्थिति का पूरा लाभ उठाएँ। टेलीकॉम सेक्टर में निवेश (investment in telecom) के लिए मध्यप्रदेश आने वाले प्रत्येक निवेशक के हितों का सरकार पूरा ध्यान रखेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंत्रालय में प्रदेश में दूरसंचार उत्पादन क्षेत्र (टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग जोन - Telecom Manufacturing Zone, TMZ) की स्थापना और इसके क्रियान्वयन के संबंध में बैठक को संबोधित कर रहे थे।
TMZ Gwalior की सफलता के लिए मुख्यमंत्री क्या-क्या करने को तैयार है
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने टेलीकॉम सेक्टर (telecom sector) में निवेश करने के इच्छुक निवेशकों (investors) के साथ आत्मीय चर्चा कर सरकार की प्रतिबद्धताओं और भावी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में ग्वालियर, जबलपुर जैसे क्षेत्रों में टेलीकॉम सेक्टर के विकास (telecom sector development) की असीम संभावनाएँ हैं। हमारी सरकार टेलीकॉम सेक्टर के विकास के लिए निवेशकों को हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। आप बेझिझक निवेश करें, आपके हितों की चिंता सरकार करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि आगामी 27 अप्रैल को इंदौर में आईटी कॉन्क्लेव (IT Conclave) होने जा रहा है। इच्छुक निवेशक इसमें अपने प्रस्ताव दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग जोन (Telecom Manufacturing Zone, TMZ) के निर्माण के लिए बड़े लैंड बैंक (land bank) की आवश्यकता होगी। निवेशकों से कहा गया कि कम जमीन में अधिक निर्माण इकाइयाँ स्थापित करने से लागत कम होगी और प्रबंधन में भी आसानी होगी। निवेशक इसी दिशा में आगे बढ़ें। बैठक में निवेशकों ने कहा कि वे विचार-विमर्श कर जल्द ही अपना निर्णय लेंगे और सरकार को अवगत कराएँगे।
GWALIOR में Dixon, Voycon, IBM, Nixon, और Ericsson के कारखाने खुलेंगे
बैठक में बताया गया कि ग्वालियर जिले में टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग जोन (Telecom Manufacturing Zone, TMZ) स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। यह टीएमजेड लगभग 350 एकड़ जमीन पर बनेगा। इस टीएमजेड में टेलीकॉम सेक्टर (telecom sector) से जुड़ी सभी एक्सेसरीज़ (accessories), सिस्टम्स (systems), कंपोनेंट्स (components), वाई-फाई (Wi-Fi), ऑप्टिकल्स (opticals), मोबाइल डिवाइसेज़ (mobile devices), सिम कार्ड (SIM cards), एंटीना (antennas), टेलीकॉम चिप्स (telecom chips) सहित टेलीकॉम सेक्टर में नवीन 6जी टेक्नोलॉजी (6G technology) के लिए अनुसंधान और विकास (research and development) के कार्य भी किए जाएँगे। टेलीकॉम सेक्टर की प्रमुख कंपनियाँ जैसे डिक्सॉन (Dixon), वॉयकॉन (Voycon), आईबीएम (IBM), निक्सन (Nixon), और एरिक्सन (Ericsson) यहाँ निवेश करने के लिए आएँगी। इससे प्रदेश में टेलीकॉम सेक्टर का विस्तार होगा और सेवाएँ बेहतर होंगी।
आज की मीटिंग का उपस्थिति पत्रक
बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय डॉ. राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग श्री संजय दुबे, प्रमुख सचिव वित्त श्री मनीष रस्तोगी, प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन श्री राघवेंद्र कुमार सिंह, एमपीआईडीसी के एमडी श्री चंद्रमौली शुक्ला, केंद्रीय दूरसंचार विभाग के डीडीजी श्री अनिल भारद्वाज, डायरेक्टर श्री गणेश चंद्रा, सचिव एवं आयुक्त जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाड़े सहित टेलीकॉम सेक्टर (telecom sector) में निवेश करने के इच्छुक कंपनियों जैसे डिक्सॉन (Dixon) के अध्यक्ष श्री अतुल बी. लाल, टीईएमए के चेयरमैन प्रो. एन.के. गोयल, तेजस के सीईओ और एमडी श्री आनंद अथरेया, वीवीडीएन के श्री जितेंद्र सिंह, वीवीडीएन के श्री राजीव जैन, एनआईसीडीसी के श्री विनय मिश्रा, आईसीईए के डॉ. आशीष शुखिया, एरिक्सन (Ericsson) के श्री अश्विनी पत्कुर, एमपीआईडीसी के ग्वालियर रीजन के ईडी श्री प्रतुल सिन्हा, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया का सहयोग मिल रहा है
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निवेशकों के साथ टेलीकॉम सेक्टर (telecom sector) के उत्तरोत्तर विकास के लिए विस्तृत चर्चा की। बताया गया कि केंद्रीय दूरसंचार मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा मध्यप्रदेश में टेलीकॉम सुविधाओं (telecommunication facilities) के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है।
Gwalior IT Park और साडा की जमीन पर TMZ बनेगा
निवेशकों ने ग्वालियर में टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग जोन (Telecom Manufacturing Zone, TMZ) की स्थापना के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग की थी। मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (MPIDC) द्वारा इस विषय में नेतृत्व करते हुए ग्वालियर में दूरसंचार उत्पादन क्षेत्र (telecom production zone) की स्थापना के लिए निवेशकों को ग्वालियर आईटी पार्क (Gwalior IT Park) में उपलब्ध भूमि और ग्वालियर के साडा क्षेत्र में उपलब्ध भूमि का अवलोकन कराया गया। उपलब्ध भूमि के संपूर्ण क्षेत्र, कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर (connectivity infrastructure), और आसपास के इकोसिस्टम (ecosystem) की उपयोगिता का प्रत्यक्ष मूल्यांकन निवेशकों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा किया गया। गत 1 अप्रैल को ग्वालियर के साडा क्षेत्र के प्रस्तावित स्थल का दूरसंचार विभाग और एमपीआईडीसी के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुनर्मूल्यांकन किया गया। प्रदेश की नई औद्योगिक प्रोत्साहन नीति (industrial promotion policy) के अंतर्गत टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग में प्रोत्साहन के लिए योजनाबद्ध राजकोषीय और गैर-राजकोषीय पैकेज पर भी चर्चा हुई। निवेशकों ने कहा कि वे जल्द से जल्द इस टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग जोन में अपना कार्य प्रारंभ करेंगे।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।