HEMANT KHANDELWAL - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष 2025 सशक्त दावेदार के पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट्स

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर नवीन नियुक्ति की लास्ट डेट नजदीक आ गई है। अब इसे स्थगित नहीं किया जा सकता है। चर्चा में पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी, पूर्व मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया, रीति पाठक, अर्चना चिटनिस, और कविता पाटीदार के नाम शामिल है परंतु पुराने आरटीओ ऑफिस वाले बता रहे हैं कि बैतूल के विधायक हेमंत खंडेलवाल फाइनल है। चलिए हेमंत खंडेलवाल के पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट्स के आधार पर इस संभावना की नापतोल करते हैं। 

हेमंत खंडेलवाल के पॉजिटिव पॉइंट्स

  • उम्र 60 वर्ष है। पार्टी के वरिष्ठ नेता है। 
  • पूर्व सांसद एवं वर्तमान में विधायक है। 
  • भारतीय जनता पार्टी में प्रमुख राजनीतिक व्यक्तित्व माने जाते हैं। 
  • राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से गहरा जुड़ाव है और यह सबसे बड़ी ताकत है। 
  • सार्वजनिक जीवन में संगठन की विचारधारा के प्रति निष्ठावान नजर आते हैं। 
  • पार्टी के राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के साथ अच्छा संपर्क है। 
  • लोकल मीडिया और सोशल मीडिया दोनों पर काफी अच्छी पकड़ है। 
  • प्रदेश में जगह पाने के लिए लंबे समय से प्रयास कर रहे हैं। 

हेमंत खंडेलवाल के नेगेटिव पॉइंट्स

  • खुद को बैतूल का श्यामा प्रसाद मुखर्जी अर्थात सबसे आदर्श भाजपा नेता मानते हैं। 
  • विचारधारा के प्रति निष्ठा का अतिरिक्त प्रदर्शन करते हैं। 
  • बैतूल में गुटबाजी के आरोप लगाते रहे हैं। 
  • अपने समर्थकों को संगठन में प्रमुख पद दिलवाने के लिए प्रेशर पॉलिटिक्स भी करते हैं। 
  • राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संपर्क अच्छा है लेकिन जीवन में संघ का संयम और अनुशासन नहीं है। 

हेमंत खंडेलवाल का सबसे बड़ा नेगेटिव

सन 2023 में विधानसभा चुनाव में हेमंत खंडेलवाल की स्थिति काफी अच्छी नहीं थी। होना यह चाहिए था कि वह बैतूल और छिंदवाड़ा की सभी विधानसभा में पार्टी का प्रचार करते परंतु प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को उनका प्रचार करने के लिए बैतूल जाना पड़ा। यहां पर 60 साल की वरिष्ठ भाजपा नेता की गंभीर अनुशासनहीनता दिखाई दी। प्रधानमंत्री मंच पर थे और हेमंत खंडेलवाल उनके ठीक सामने खड़े होकर जनता का अभिवादन करने लगे। पीएम मोदी ने उनकी अनुशासनहीनता को नोटिस किया और इससे पहले कि यह बात मीडिया की हैडलाइंस बन जाए, उन्होंने हेमंत खंडेलवाल को मुस्कुराते हुए किनारे किया। 

यह घटनाक्रम मीडिया की हेडलाइंस तो नहीं बना लेकिन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। उसके बाद नेशनल मीडिया को भी लिफ्ट करना पड़ा। 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!