भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कारण इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी में बड़ा परिवर्तन किया गया है। गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित हुए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में ऐलान किया गया है कि, कांग्रेस पार्टी में जिला अध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया अलग होगी। कांग्रेस पार्टी का जिला अध्यक्ष किसी क्षेत्रीय नेता के आशीर्वाद से नहीं बल्कि राहुल गांधी के फार्मूले से बनाया जाएगा। उसे प्रत्याशी के चयन में भी भागीदार बनाया जाएगा।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूरी कांग्रेस साफ कर दी थी
कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- हमने और राहुल जी ने एक प्रोसेस किया। ग्राउंड लेवल से इनपुट लिया। हम भविष्य में किसी भी इलेक्शन के कैंडिडेट सिलेक्शन की प्रोसेस में जिलाध्यक्षों को इन्वॉल्व करने की तैयारी में हैं। मप्र की बात करें तो मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद हुए उपचुनावों में कांग्रेस को डेढ़ दर्जन सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था। इसकी वजह ये थी कि विधायकों के साथ कांग्रेस के जिला, ब्लॉक और बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए थे।
पार्टी संगठन के भीतर हुए मंथन के बाद तय हुआ कि जिला अध्यक्ष के पद पर क्षेत्रीय नेता के पसंद के व्यक्ति को नियुक्त करने के कारण संगठन कमजोर हो जाता है। इसलिए कांग्रेस पार्टी में जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया को बदल दिया जाना चाहिए। जिला अध्यक्ष को पार्टी के प्रति समर्पित होना चाहिए और इसके लिए पार्टी को, जिला अध्यक्ष के पद पर काम करने वाले नेताओं को क्षेत्रीय नेताओं से बचना पड़ेगा। उनका महत्व बढ़ाना पड़ेगा।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |