IIT JEE Coaching - भोपाल इंदौर के सारे टीचर फेल, एक भी 100% नहीं

मध्य प्रदेश के भोपाल इंदौर सहित सभी शहरों में IIT JEE कोचिंग क्लास चलने वाले टीचर्स की योग्यता पर सवाल खड़ा हो गया है. एक बार फिर KOTA राजस्थान बाजी मार ले गया. 100 परसेंटाइल स्कोर करने वाले 24 स्टूडेंट में से मध्य प्रदेश का एक भी नाम नहीं था. किसी कोचिंग से कुल कितने विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए और उसमें से कुल कितने स्कोर कर पाए. यह रिजल्ट तो कभी जारी भी नहीं होता है. 

JEE Main 2025 के रिजल्ट में मध्य प्रदेश शर्मसार

भारत में इंजीनियरिंग के सबसे प्रतिष्ठित एंट्रेंस एग्जाम JEE Main 2025 का रिजल्ट जारी हो गया है। टोटल 24 विद्यार्थियों ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया है। इसमें 7 राजस्थान, 3-3 महाराष्ट्र, तेलंगाना और यूपी, 2-2 प. बंगाल, गुजरात और दिल्ली के हैं। इसके साथ ही एक-एक कर्नाटक और आंध्रप्रदेश से हैं। मध्य प्रदेश से एक भी विद्यार्थी नहीं है। यह मध्य प्रदेश के लिए शर्मसार कर देने वाली बात है। IIT-JEE के लिए यहां कई प्रकार की सरकारी कोचिंग चलती है, प्राइवेट कोचिंग वाले खुद को देश का सबसे अच्छा टीचर बताते हैं, मध्य प्रदेश में पढ़ाई के लिए काफी अच्छा माहौल है, विद्यार्थियों को भोपाल और इंदौर में रहने खाने की कोई समस्या नहीं होती, इसके बावजूद मध्य प्रदेश के विद्यार्थी टॉपर्स की लिस्ट गायब है।

JEE Main 2025 Result - 100 पर्सेंटाइल वाले 24 में से सामान्य वर्ग के 21 विद्यार्थी 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार रात 12:30 बजे JEE Main 2025 सेशन 2 का रिजल्ट जारी किया। इसके साथ ही एग्जाम की फाइनल आंसर की और JEE Advanced के लिए कट-ऑफ भी जारी किए हैं। 100 पर्सेंटाइल पाने वालों में सामान्य वर्ग के 21 अभ्यर्थी हैं। वहीं EWS, OBC (नॉन-क्रीमीलेयर), SC वर्ग के एक-एक अभ्यर्थी को 100 पर्सेंटाइल मिला है। पहले सेशन में 14 स्टूडेंट्स को 100 पर्सेंटाइल मिला था। 

JEE Advanced के लिए कैटेगरी वाइस कट-ऑफ जारी

NTA ने टॉप 2.5 लाख कैंडिडेट्स को JEE Advanced के लिए क्‍वालिफाई किया है। जनरल, OBC और EWS के छात्रों के लिए कटऑफ में पिछले साल की तुलना में मामूली गिरावट आई है जबकि SC व ST श्रेणी के छात्रों के लिए कटऑफ पिछले साल से करीब एक-एक फीसदी से ज्यादा है। 

भोपाल में रोहित और अन्वी टॉपर

जेईई मेन के रिजल्ट के साथ एमपी नगर में कोचिंग इंस्टीट्यूट्स के सामने बेस्ट परफॉर्मर स्टूडेंट्स के बैनर लगे नजर आ रहे हैं। इनमें से ही एक नाम अवधपुरी के रोहित वेदी का है, जिन्होंने 99.98 परसेंटाइल के साथ भोपाल टॉप किया है। इनकी एआईआर 351 है। वहीं, गर्ल्स कैटेगरी में मंडीदीप की अन्वी बंसल ने भोपाल टॉप किया है। इनकी एआईआर 2565 है। 



विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!