INDORE Redevelopment - 6 सरकारी परिसरों के कंस्ट्रक्शन तोड़े जाएंगे, PPR मंजूर

इंदौर शहर के विकास की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए, जिला प्रशासन ने शहर के छह प्रमुख शासकीय परिसरों और संस्थानों के पुनर्घनत्वीकरण (Redevelopment) की योजना के तहत प्रारंभिक परियोजना का अनुमोदन किया है। सोमवार को कलेक्टर श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इन परियोजनाओं के प्रारंभिक परियोजना प्रतिवेदन (PPR - Preliminary Project Report) को मंजूरी दी गई। अब इन्हें अंतिम स्वीकृति के लिए राज्य स्तरीय साधिकार समिति को भेजा जाएगा। 

INDORE NEWS - इन सरकारी परिसरों का Transformation किया जाएगा

जिन परिसरों का कायाकल्प (Transformation) प्रस्तावित है, उनमें श्री वैष्णव पॉलिटेक्निक महाविद्यालय (Shri Vaishnav Polytechnic College), होलकर साइंस कॉलेज (Holkar Science College), आईटीआई संस्थान (ITI Institute), नेहरू नगर (Nehru Nagar) और एलआईजी कॉलोनी (LIG Colony) स्थित आवासीय संकुल, तथा एबी रोड (AB Road) का शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (Shopping Complex) शामिल हैं।  

प्रस्तावित परियोजना के तहत इन संस्थानों और परिसरों की पुरानी व जर्जर इमारतों को हटाकर आधुनिक भवन (Modern Buildings), इंडोर स्पोर्ट्स हॉल (Indoor Sports Hall), स्टेडियम (Stadium), छात्रावास (Hostel), स्मार्ट क्लासरूम (Smart Classroom) और अन्य अत्याधुनिक सुविधाएँ (State-of-the-Art Facilities) विकसित की जाएंगी।

बैठक में बताया गया कि श्री वैष्णव पॉलिटेक्निक महाविद्यालय की चिह्नित भूमि पर प्रशासकीय भवन (Administrative Building), वर्कशॉप (Workshop), आवासीय भवन (Residential Building), इंडोर स्पोर्ट्स हॉल, छात्रावास, पुराने भवनों का नवीनीकरण (Renovation), स्मार्ट क्लास (Smart Class) और लैब (Lab) बनाए जाएंगे।

होलकर साइंस कॉलेज में प्रशासकीय भवन, छात्रावास, 500 सीटों वाला ऑडिटोरियम (Auditorium), इंडोर स्पोर्ट्स हॉल, स्टेडियम, परीक्षा विभाग भवन (Examination Department Building) और कर्मचारियों के लिए आवास (Staff Quarters) का निर्माण होगा। आईटीआई परिसर में छात्रावास भवन और स्टेडियम बनाए जाएंगे।  

इसके अतिरिक्त, नेहरू नगर और एलआईजी कॉलोनी स्थित जर्जर आवासीय संकुल (Residential Complexes) तथा एबी रोड के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का पुनर्निर्माण (Reconstruction) किया जाएगा। 

कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने कहा कि पुनर्घनत्वीकरण योजना (Redevelopment Plan) से इन परिसरों और संस्थानों की तस्वीर बदल जाएगी। इससे न केवल इन संस्थानों की कार्यक्षमता (Efficiency) बढ़ेगी, बल्कि नागरिकों और छात्रों को आधुनिक सुविधाएँ (Modern Facilities) भी प्राप्त होंगी। उन्होंने कहा कि जीर्ण-शीर्ण हो चुके आवासीय संकुल और व्यावसायिक परिसरों (Commercial Complexes) का पुनर्निर्माण अत्यंत आवश्यक है। परियोजनाओं को स्वीकृति मिलते ही इनका क्रियान्वयन (Implementation) शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।  

बैठक में हाउसिंग बोर्ड (Housing Board), संबंधित संस्थानों और परियोजना से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे। सभी ने प्रस्तावित विकास कार्यों (Development Works) पर सहमति जताते हुए इनके शीघ्र क्रियान्वयन (Execution) की आवश्यकता पर बल दिया।  

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
इंदौर से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Indore पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!