मध्य प्रदेश के इंदौर में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुषमा वैश्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। मुख्य कार्यपालिका अधिकारी सिद्धार्थ जैन द्वारा आदेश का पालन किया गया और उनके स्थान पर विजय कुमार मंडलोई संयुक्त कलेक्टर को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी नियुक्त कर दिया गया।
कलेक्टर ने चेतावनी दी थी फिर भी कोई असर नहीं पड़ा
ज्ञात हो कि सोमवार को सम्पन्न हुई अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने सभी शासकीय अधिकारियों को जनसुनवाई में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि अधिकारी आवेदकों की समस्याएं गंभीरता से सुनें और त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने चेतावनी दी थी कि जो भी अधिकारी जनसुनवाई में उपस्थित नहीं होगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुषमा वैश्य जनसुनवाई में उपस्थित नहीं हुई। उन्होंने अपनी अनुपस्थिति की कोई सूचना, करण या स्पष्टीकरण भी नहीं दिया था।
इसे कहते हैं कलेक्टर एक्सप्रेस
इस उद्दंड का पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने निर्देश का पालन करते हुए एक तरफ श्रीमती सुषमा वैश्य को सस्पेंड किया और दूसरी तरफ संयुक्त कलेक्टर श्री विजय कुमार मंडलोई को जिला शिक्षा अधिकारी के पद का प्रभार सौंप दिया। श्री मंडलोई ने तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जाकर पदभार ग्रहण कर लिया।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |