भारत सरकार ने तीन सरकारी बॉण्ड्स की बिक्री (reissue) की घोषणा की है। यह एक प्रकार की पेंशन स्कीम है। आपको एक निर्धारित अवधि तक प्रत्येक 6 महीने में ब्याज का भुगतान होता रहेगा। यदि आप अपना पूरा पैसा वापस पाना चाहते हैं तो, यह विकल्प भी आपके पास रहेगा। यदि आप इन्हें शेयर बाजार में बेचते हैं तो प्रॉफिट भी कमा सकते हैं। टैक्स का लाभ तो मिलता ही है, इनके आधार पर लोन भी मिल जाता है।
पब्लिक 30 हजार करोड़ रुपए इन्वेस्ट कर सकती है
(i) "6.79% सरकारी बॉण्ड 2031",
(ii) "6.98% भारत का सॉवरेन ग्रीन बॉण्ड 2054",
(iii) "7.09% सरकारी बॉण्ड 2074"। इनकी बिक्री मूल्य आधारित नीलामी (price-based auction) के जरिए होगी, जिसमें अलग-अलग मूल्य विधि (multiple price method) का उपयोग किया जाएगा।पहले बॉण्ड "6.79% सरकारी बॉण्ड 2031" की नीलामी 11,000 करोड़ रुपये (नाममात्र मूल्य) की अधिसूचित राशि के लिए होगी। दूसरा बॉण्ड "6.98% भारत का सॉवरेन ग्रीन बॉण्ड 2054" 5,000 करोड़ रुपये (नाममात्र मूल्य) और तीसरा बॉण्ड "7.09% सरकारी बॉण्ड 2074" 14,000 करोड़ रुपये (नाममात्र मूल्य) की अधिसूचित राशि के लिए होगा। अर्थात पब्लिक 30 हजार करोड़ रुपए इन्वेस्ट कर सकती है। सरकार के पास प्रत्येक बॉण्ड में 2,000 करोड़ रुपये तक की अतिरिक्त राशि स्वीकार करने का विकल्प होगा।
सरकारी बॉण्ड्स कैसे खरीद सकते हैं
ये नीलामियां भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुंबई कार्यालय, फोर्ट, मुंबई द्वारा 17 अप्रैल, 2025 (गुरुवार) को आयोजित की जाएंगी। इन बॉण्ड्स की अधिसूचित राशि का 5 प्रतिशत हिस्सा गैर-प्रतिस्पर्धी बोली (non-competitive bidding) सुविधा के तहत पात्र व्यक्तियों और संस्थाओं को आवंटित किया जाएगा। प्रतिस्पर्धी और गैर-प्रतिस्पर्धी दोनों बोलियां भारतीय रिजर्व बैंक के कोर बैंकिंग सॉल्यूशन (E-Kuber system) पर इलेक्ट्रॉनिक रूप में 17 अप्रैल, 2025 को जमा की जानी चाहिए। गैर-प्रतिस्पर्धी बोलियां सुबह 10:30 बजे से 11:00 बजे के बीच और प्रतिस्पर्धी बोलियां सुबह 10:30 बजे से 11:30 बजे के बीच जमा होंगी।
नीलामी के परिणाम 17 अप्रैल, 2025 (गुरुवार) को घोषित किए जाएंगे, और सफल बोलीदाताओं को भुगतान 21 अप्रैल, 2025 (सोमवार) को करना होगा।
ये बॉण्ड्स भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 24 जुलाई, 2018 के सर्कुलर (सं. RBI/2018-19/25) में उल्लिखित दिशानिर्देशों के अनुसार "जब जारी" (when issued) ट्रेडिंग के लिए पात्र होंगे।
क्या बोली लगाने के लिए मुंबई जाना पड़ेगा
बोली लगाने के लिए मुंबई जाने की जरूरत नहीं है। E-Kuber ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से बोली लगा सकते हैं। आप चाहे तो अपने बैंक से संपर्क कर सकते हैं। आपके खाते का रिलेशनशिप मैनेजर आपकी मदद करेगा। इस प्रकार आप अपने घर बैठे अथवा अपने बैंक की ब्रांच में बैठकर बोली लगा सकते हैं।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।
शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |