Apple वाले भारत में दीपावली के ठीक पहले iPhone 17 लॉन्च करने जा रहे हैं। उनके हिसाब से iPhone 17 दिवाली धमाका होगा जो पूरे भारतीय बाजार में सुनाई देगा। इसके लिए क्या कुछ नया किया जा सकता है यह काम इंजीनियर्स कर रहे हैं, परंतु पब्लिक को क्या चाहिए। ऐसा कौन सा फीचर डाल दें, कि पब्लिक दीवानी हो जाए। यह जानने के लिए iPhone 17 से जुड़ी खबरों को लीक किया जा रहा है। हाल ही में Telephoto Camera के बारे में एक खबर लीक की गई है। इसलिए पढ़िए और अपनी प्रतिक्रिया, इस समाचार की लिंक के साथ X पर #iPhone17 के माध्यम से दर्ज करवाइए।
एप्पल कंपनी ने आईफोन 17 को दीपावली का धांसू धमाका बनाने के लिए स्मार्टफोन इंडस्ट्री के कथित विशेषज्ञ Majin Bu से सुझाव मांगे हैं। Majin Bu नहीं कुछ अफवाहों को उड़ाकर यह जानने की कोशिश की है कि पब्लिक इस पर क्या रिप्लाई करती है। Majin Bu ने बताया है कि आईफोन 17 प्रो मॉडल में 48MP Telephoto Camera आएगा। सिर्फ इतना ही नहीं Flexible Lens Options भी होगा, जिसमें 35mm और 85mm क्षमता हो सकती है। पिछली सीरीज में यूजर्स को 12MP Telephoto Camera और 120mm Lens मिला था। इसके अलावा 3.5x Optical Zoom कोड भी मिल सकता है। आईफोन 17 में मिलने वाले Telephoto Camera की एक खास बात यह भी होगी कि Low-Light Conditions में भी बड़ा अच्छा काम करेगा।
iPhone 17 Series के प्रस्तावित मॉडल
- iPhone 17
- iPhone 17 Air
- iPhone 17 Pro
- iPhone 17 Pro Max
बताया जा रहा है कि इस बार Plus मॉडल को गायब कर दिया गया है। उसके स्थान पर iPhone 17 Air लाया जा रहा है।
iPhone 17 Air की खास बात
यह मॉडल Plus की तुलना में काफी स्लिम होगा। इसमें 6.6-इंच डिस्प्ले, ProMotion टेक्नोलॉजी, और सिंगल 48MP रियर कैमरा देने की प्लानिंग है।
iPhone 17 से संबंधित कुछ चर्चित हैडलाइंस
- आईफोन 17 का आकार Dynamic Island रहेगा।
- आईफोन 17 में सभी को ProMotion (120Hz रिफ्रेश रेट) OLED डिस्प्ले मिलेगा। पहले केवल Pro वालों को दिया जाता था।
- आईफोन 17 में Pro Max मॉडल नहीं आएगा। इसके स्थान पर iPhone 17 Ultra लॉन्च किया जाएगा।
डिस्क्लेमर:- इन सभी समाचारों का सिर्फ एक ही एक लक्ष्य है कि किसी तरह यह पता लगाया जा सके कि भारत में आईफोन के दीवाने आईफोन में क्या चाहते हैं और ऐसा कौन सा फीचर जोड़ दिया जाए, ताकि सैमसंग वाले या फिर एंड्राइड वाले सब कुछ छोड़-छाड़ कर आईफोन खरीद लें। इसलिए आपको अगले आईफोन से क्या चाहिए यदि बताना चाहते हैं तो यही समय है #iPhone17 के साथ बता दीजिए। यदि कोई शिकायत है और कोई संशोधन चाहते हैं तो वह भी बता दीजिए।
विनम्र अनुरोध - कृपया हमें Google News पर Follow करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए Telegram channel सब्सक्राइब करें एवं हमारे WhatsApp community ज्वॉइन करें।
तकनीकी से जुड़े समाचार प्राप्त करने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |