KARMACHARI SAMACHAR - आउटसोर्स को न्यूनतम वेतन के लिए सतना में कामगार क्रांति आंदोलन

सरकारी विभागों में काम करने वाले तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के अस्थाई आउटसोर्स कर्मचारियों ने न्यूनतम वेतन की मांग को लेकर क्रांति आंदोलन का आगाज करते हुए सतना कलेक्ट्रेट का घेराव कर 15-20 साल से चले आ रहे अन्याय को समाप्त कराने की मांग ।  

कई कर्मचारी संगठनों ने समर्थन दिया

अस्थाई कर्मचारी राजभान रावत, नत्थू कुशवाह भीषण गर्मी में सड़क पर पेट के बल चल कर न्याय की गुहार लगाने कलेक्ट्रेट पहुंचें। अस्थाई कर्मचारी मोर्चा के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ अमित सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों ने सिविल लाइन के चौपाटी पर सभा कर रैली निकाली और नौकरियों में लागू की गई अस्थाई आउटसोर्स प्रथा को समाप्त कराने के लिए जोरदार नारेबाजी की गई और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। पंचायत चौकीदार संघ के अध्यक्ष राजभान रावत एवं सहायक पटवारी सर्वेयर संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनीष प्रताप सतनामी,मीटर वाचक संघ के अरुण गौतम,नगर निगम के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी मनीष पांडे,सहित टेली मेडिसिन लैब टेक्नीशियन आदि कामगार क्रांति आंदोलन मे शामिल हुए। 

आम आदमी पार्टी के नेता भी शामिल हुए

वहीं आम आदमी पार्टी के मैहर जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह, आम आदमी पार्टी सतना के जिला उपाध्यक्ष महिंद्र वर्धन सिद्धार्थ पप्पू एवं सुखेन्द्र सिंह, कर्मचारियों के बीच पहुंचकर आंदोलन का समर्थन करते हुए अन्याय के खिलाफ चल रहे आंदोलन में हर कदम पर साथ देने का भरोसा दिया और वेतन संबंधी मांगों को भोपाल में उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाने और हल कराने की बात कही।

आसपास के जिलों के कर्मचारी नेता आए

इस दौरान रीवा से विपिन पांडे, पंचायत चौकीदार इंद्रजीत सेन,नाथूलाल कुशवाहा, प्रेम लाल कुशवाहा,भगवान दीन दोहर, टेली मेडिसिन लैब टेक्नीशियन के अभिषेक कुमार साकेत,बृजेश कुमार,भारती कुशवाहा,रामाश्रय वर्मा,सहायक पटवारी सर्वेयर संघ के जिला अध्यक्ष तन्मय सिंह बैस, रोहित साकेत,कृष्ण कुमार गर्ग,बच्चू लाल कोल,चांदनी रावत,अभय सिंह छेदीलाल प्रजापति लकी साहू पकरद्र सिंहसहित सैकड़ो आउट सोर्स अस्थाई कर्मचारी शामिल रहे।

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!