जबलपुर/ आये दिन हो रही फोरलेन में दुर्घनाएं जिससे लोगों में डर का माहौल बना रहता है, आज दोपहर करीब साढ़े बारह बजे गोसलपुर रामपुर के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलटने से कटनी के सराफा व्यवसायी मनोज कस्तवार एवं उनकी पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह दुर्घटना अभी दोपहर करीब साढ़े बजे के आसपास की बताई जा रही है।
जबलपुर से कटनी जा रहे थे, रामपुर के पास एक्सीडेंट
जानकारी के मुताबिक सराफा बाजार कटनी निवासी मनोज कस्तवार पत्नी के साथ जबलपुर में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे और आज सुबह वह अपनी स्विफ्ट कार क्रमांक MP21 CB 1645 से कटनी वापस लौट रहे थे। इसी दौरान गोसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे मनोज कस्तवार और उनकी पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई।
दुर्घटना की खबर सुनने के बाद परिजनों और सराफा व्यापारियों में शोक की लहर फैल गयी हैं । मौके पर पहुंची गोसलपुर पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिहोरा सिविल अस्पताल भेज दिया है।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |