KATNI NEWS - खुद को पुष्पा बताने के लिए, युवक की हत्या कर दी, कुल्हाड़ी से काट दिया

भारतीय फिल्में अपराधियों की प्रेरणा बनती जा रही हैं। ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के कटनी जिले में हुआ है। जिसमे एक साउथ इंडियन फिल्म पुष्पा को देखकर को देखकर आरोपी ने, पुष्पा की स्टाइल में, अपने ही दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। 

11 अप्रैल को डेड बॉडी मिली थी

एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि विगत 11 अप्रैल की सुबह थाना रंगनाथनगर से एक व्यक्ति को साउथ स्टेशन के पास स्थित मृत पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई है। सूचना पर थाना रंगनाथनगर की पुलिस पहुंची। जहां पर मृतक अज्जू उर्फ अजय भूमिया निवासी नया गांव लखेरा का शव कटनी साउथ स्टेशन के पीछे खुला मैदान में पड़ा हुआ था। अज्ञात व्यक्ति द्वारा किसी ठोस और भारी चीज से गाल और गले में कई प्रहार करने के चोट पहुँचा कर हत्या की गई थी। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी मच गई।

पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आई चौंकाने वाली कहानी

जिसके बाद थाना प्रभारी नवीन नामदेव द्वारा अपनी टीम के साथ संदेहियों से पूछताछ शुरू की गई। जब संदिग्ध बांके उर्फ तुषार रजक से पूछताछ की गई। इसके बाद मामले का खुलासा हो गया। पुलिस को जांच में पता चला कि 11 अप्रैल की रात में दोस्तो के सामने ही कुल्हाड़ी से 15-20 बार प्रहार करके अज्जू उर्फ अजय भूमिया की क्रूरता से हत्या की गई थी। इस मर्डर के पीछे कोई मोटिव नहीं था। बस पुष्पा फिल्म देखने के बाद, खुद को पुष्प की तरह निर्दय और जिद्दी हत्यारा बताने के लिए, अजय की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपी अपने दोस्त जतिन बर्मन के साथ घर जाकर कुल्हाड़ी से खून साफ करके घर के पीछे चीप के नीचे छुपा दिया। इसके बाद बल्ली में और कपड़ो में खून लगा था जिसे दोस्त साईं उर्फ बलवीर के साफ कर दिया और साईं ने बल्ली को ठिकाने लगा दिया। इस वारदात में आरोपी गिरफ्तार हो गया है जबकि दूसरा फरार है। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुड़ी है। 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!