Kunal Kamra का नया तमाशा, हेडलाइंस में आने BookMyShow से ओपन क्वेश्चन पूछा

Stand-up comic की पहचान के साथ घूमने वाले निर्दलीय पॉलीटिशियन कुणाल कामरा के ताजा विवाद में ऐसा लगने लगा है जैसे कुणाल कामरा अपने किसी लाभ के लिए विवाद को बनाए रखना चाहता है। जैसे ही यह मामला हेडलाइंस से बाहर जाता है वैसे ही कुणाल कामरा कोई शरारत कर देता है। शनिवार को कुणाल कामरा ने BookMyShow के नाम ओपन क्वेश्चन किया है ताकि संडे को वह हेडलाइंस में और टीवी पर डिस्कशन का सब्जेक्ट बन सके। 

कुणाल कामरा ने शिंदेसेना को ट्रैप किया है 

Kunal Kamra vs shinde sena मामले का अंत भले ही कुछ भी हो परंतु एक बात स्पष्ट हो गई है कि, कुणाल कामरा कॉमेडी नहीं बल्कि पॉलिटिक्स कर रहा है। उसने जनवरी के महीने में मुंबई में एक शो किया और उसे मार्च के महीने में अपलोड किया। ऐसी कोई बड़ी फिल्म नहीं थी जिसकी एडिटिंग में 2 महीने का समय लगता है। शायद कुणाल कामरा सही समय का इंतजार कर रहा था ताकि वह लंबे समय तक हेडलाइंस में रह सके। उसकी रणनीति सफल हुई। कुणाल कामरा को मालूम था कि शिंदेसेना, इसी प्रकार की प्रतिक्रिया करेगी, और कुणाल कामरा ने इसकी पहले से तैयारी कर ली थी। एक प्रकार से कुणाल कामरा ने अपने इस शो और वीडियो के माध्यम से शिंदेसेना को ट्रैप किया है। 

कुणाल कामरा का नया तमाशा

शनिवार को कुणाल कामरा ने एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा है, Hello @bookmyshow can you please confirm if I have your platform to list my shows if not it’s fine. I understand… कुणाल कामरा के इस ट्वीट के बाद मीडिया को पता चला कि उसे BookMyShow द्वारा कलाकारों की लिस्ट से हटा दिया गया है। फिर यह भी पता चला कि, एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना के कहने पर BookMyShow ने कुणाल कामरा को अपने प्लेटफॉर्म पर बिक्री और कलाकारों की सूची से कामरा को हटा दिया है। 

इसे कहते हैं घटिया पॉलिटिक्स

सभ्य कलाकार क्या करता

भारत के कलाकार और सभ्य नागरिक इस तरह के मामलों को व्यक्तिगत रूप से हल करते हैं। जो सवाल कुणाल कामरा ने ओपन ट्वीट के जरिए पूछा है। उसे अपने रिलेशनशिप मैनेजर के माध्यम से भी पूछ सकते थे। वह चुपके से कान में सब कुछ बता देता। यह भी बता देता की कितने समय बाद उन्हें रिस्टोर कर दिया जाएगा लेकिन कुणाल कामरा को पॉलिटिक्स पसंद है। उसे संडे की सुर्खियां चाहिए, और साउथ इंडिया एवं महाराष्ट्र के अखबार उठाकर देख लीजिए, कुणाल कामरा अपने लक्ष्य में सफल हो रहा है। 

पिछली बार बैंकर को Free Vacation ऑफर किया था

4 दिन पहले भी एक तमाशा किया था। मुंबई के एक बंकर को पुलिस द्वारा इसलिए परेशान किया जा रहा था क्योंकि उसने कुणाल कामरा का विवादित शो अटेंड किया था। ऐसे मामलों को भी भारत में सभी समाज के लोग एक दूसरे का हाथ पकड़ कर सॉल्व करते हैं परंतु कुणाल कामरा ने बेशर्म नेता की तरह इस मौके का पूरा फायदा उठाया और टिकट खरीद कर कुणाल कामरा का शो देखने वाले बैंकर को सार्वजनिक रूप से Free Vacation ऑफर किया। 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। महत्वपूर्ण राष्ट्रीय समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Natioanl पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!