मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए IT सेक्टर में हजारों नौकरियां और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने Tech Growth Conclave का आयोजन किया। इसकी सफलता के लिए उन्होंने Video Conference के जरिए कई उद्योगपतियों से बात की।
मध्य प्रदेश में पहला IT केंद्रित कॉन्क्लेव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि IT आधुनिक और भविष्य की तकनीक का आधार है। प्रदेश में उद्योगों को बढ़ाने और समय के साथ चलने के लिए IT Sector में निवेश जरूरी है। इसके लिए Global Investors Summit के बाद पहला IT Conclave आयोजित किया जा रहा है। इंदौर, भोपाल जैसे शहरों में IT Industry की मजबूत नींव है। राज्य सरकार सहयोग देकर इसे राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर ले जाना चाहती है। 27 अप्रैल को इंदौर में होने वाला Tech Growth Conclave इस दिशा में महत्वपूर्ण होगा।
उद्योगपतियों की मांग और सुझाव
उद्योगपतियों ने IT Park के विस्तार, कुशल कर्मचारियों के लिए शिक्षा और उद्योगों में सहयोग, Startup संस्कृति को बढ़ाने, Natural Gas पर टैक्स कम करने और Startup Community में बेहतर तालमेल की जरूरत बताई। Walk-to-Work सुविधा वाले IT Park, Digital Economy Mission, और AI-आधारित गतिविधियों को अन्य उद्योगों में बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों की पहल की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि यह संवाद सरकार और IT Sector के बीच मजबूत संबंध बनाएगा, जिससे मध्य प्रदेश IT में अपनी पहचान बनाएगा।
प्रमुख शहरों में उद्योगपतियों से चर्चा
मुख्यमंत्री ने जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल और इंदौर के उद्योगपतियों से Video Conference के जरिए बात की। जबलपुर में चंद्रेश वीरा और अनुराग श्रीखंडे, ग्वालियर में धर्मेंद्र कुमार यादव और अन्य, भोपाल में मितेश लोकवानी और इंदौर में संजीव अग्रवाल जैसे उद्योगपतियों ने अपनी कंपनियों के काम, निवेश और रोजगार के बारे में बताया। उन्होंने IT Sector में मध्य प्रदेश को अग्रणी बनाने के सुझाव भी दिए।
टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव का कार्यक्रम
अपर मुख्य सचिव संजय दुबे ने बताया कि 27 अप्रैल को Tech Growth Conclave में GCC, Drone, AVGC, और Semiconductor नीतियों पर चार Round Table Meetings होंगी। IT Department के सलाहकार बोर्ड से भी चर्चा होगी। कार्यक्रम में Tech Destination Madhya Pradesh की फिल्म दिखाई जाएगी, नई इकाइयों का Land Dedication और Incubation Center का उद्घाटन होगा। MoUs साइन किए जाएंगे और Allotment Letters दिए जाएंगे। GCC Policy, Drone Policy, Semiconductor Policy, और AVGC Policy की गाइडलाइंस भी जारी होंगी।
महत्वपूर्ण उपस्थिति
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह, MPSEDC के एमडी आशीष वशिष्ठ और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |